नरेंद्र मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को लिखा पत्र, भूकंप में नुकसान पर जताया दुख
क्या है खबर?
जापान में आए विनाशकारी भूकंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा को पत्र लिखकर दुख जताया और एकजुटता व्यक्त की।
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, मोदी ने पत्र में लिखा, "मैं 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप के बारे में जानकर दुखी और चिंतित हूं। मैं जान गंवाने वाले लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम जापान और आपदा से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।"
भूकंप
भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 92 पहुंचा
साल 2024 के पहले दिन 1 जनवरी को जापान के इशिकावा प्रांत में नोटो प्रायद्वीप के पास 7.6 तीव्रता का भयंकर भूकंप आया था, जो इस क्षेत्र में आया अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था।
इस भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 92 पहुंच गई है। जापानी सरकार के अनुसार, 240 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं और 33,000 लोगों ने अपने घर खाली किए हैं।
दुख
जापान में एक दिन में आए थे छोटे-बड़े 155 भूकंप
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने बताया था कि जापान में 1 जनवरी को 155 भूकंप आए थे। इस दौरान सुनामी की भी चेतावनी थी। हालांकि, उसे वापस ले लिया गया।
भूकंप से इशिकावा प्रान्त के वाजिमा क्षेत्र में 7 मंजिला इमारत गिर गई थी और अन्य 200 इमारतों में शॉर्ट-सर्किट से आग लगी थी।
जापान में राहत कार्य जारी है। भूकंप बचाव कार्यों में लगे आत्मरक्षा बलों के कर्मियों की संख्या भी दोगुनी 4,600 कर दी गई है।