प्रधानमंत्री इसी हफ्ते कतर जाएंगे, आज ही रिहा किए गए हैं पूर्व भारतीय नौसैनिक
कतर की जेल से 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों की रिहाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां का दौरा करेंगे। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने सोमवार को यह जानकारी दी। NDTV के मुताबिक, क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की अपनी यात्रा समाप्त होने के बाद बुधवार 14 फरवरी को कतर की राजधानी दोहा जाएंगे। क्वात्रा के मुताबिक, इस यात्रा का उद्देश्य समग्र संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करना है।
दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरा करने पर होगा विचार
क्वात्रा ने बताया कि यात्रा के दौरान दोनों देशों के प्रमुख नेता द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने पर विचार करेंगे। मोदी की मुलाकात कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद और अन्य गणमान्य हस्तियों से होगी। मौजूदा समय में कतर और भारत का द्विपक्षीय व्यापार करीब 1,660 अरब रुपये है। कतर में 8.4 लाख से अधिक भारतीय हैं। अभी मोदी 2 दिवसीय UAE दौरे पर हैं। यहां अबू धाबी में मोदी पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
कतर से रिहाई के बाद आई जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी के कतर जाने की सूचना भारतीय नौसैनिकों की रिहाई के बाद सामने आई है। कैदियों में से 7 लोग सोमवार को भारत लौट आए। विदेश सचिव क्वात्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कतर में गिरफ्तार भारतीयों को छुड़ाने के मामले की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की थी। सभी 8 लोग जासूसी के आरोप में 2022 में गिरफ्तार हुए थे। उन्हें कतर ने अक्टूबर, 2023 में मौत की सजा सुनाई थी।