प्रधानमंत्री मोदी अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर जाएंगे, आज श्रीनगर में करेंगे रैली
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह 6,400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर जा रहे हैं। वह अपने पहले दौरे में श्रीनगर के स्टेडियम में 'विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर' कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
दौरा
किन परियोजनाओं का अनावरण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी?
इंडिया टुडे के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 'स्वदेश दर्शन' और 'प्रशाद' (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन ड्राइव) योजनाओं के तहत 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की पर्यटन संबंधी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसमें श्रीनगर में हजरतबल दरगाह का एकीकृत विकास भी शामिल है।
इसके अलावा वह जम्मू-कश्मीर में करीब 1,000 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे।
इसके अलावा वे कुछ अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।
सख्ती
प्रधानमंत्री के दौरे के कारण स्कूल बंद किए गए
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान रास्ते में पड़ने वाले स्कूलों और कॉलेजों को बुधवार और गुरुवार को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
इसके अलावा गुरुवार को होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को अगले महीने तक के लिए स्थगित किया गया है। कार्यक्रम स्थल के आसपास 2 किलोमीटर के दायरे में पैदल गश्ती तेज कर दी गई है।
CCTV और ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है। झेलम नदी और डल झील में समुद्री कमांडो तैनात हैं।
जानकारी
5 अगस्त, 2019 को निरस्त किया था अनुच्छेद 370
भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया था। इसके साथ ही सरकार ने पूर्ववर्ती राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख नामक 2 केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।