G-20 शिखर सम्मेलन में ड्यूटी करने वाले दिल्ली पुलिस के जवानों संग रात्रिभोज करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
दिल्ली में 2 दिवसीय G-20 शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। सम्मेलन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में कई विभागों के साथ दिल्ली पुलिस ने भी काफी मेहनत की। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन के दौरान ड्यूटी करने वाले दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ रात्रिभोज करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी करीब 450 पुलिसकर्मियों के साथ रात्रिभोज कर सकते हैं। इसके लिए कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के नाम मांगे गए हैं।
हर जिले से मांगे गए हैं बेहतरीन ड्यूटी करने वालों के नाम
NDTV के मुताबिक, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने हर जिले से शिखर सम्मेलन के दौरान बेहतरीन ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के नाम मांगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयोजन की तारीख अभी तय नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि रात्रिभोज का आयोजन इसी हफ्ते हो सकता है। बता दें कि शिखर सम्मेलन के दौरान डटकर ड्यूटी करने वाले दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक से नीचे के जवानों को 2 दिन की छुट्टी भी दी गई है।
प्रधानमंत्री कर चुके हैं PMO और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात
G-20 शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी सभी विभागों से उनका अनुभव ले रहे हैं और लोगों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद कह रहे हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री अपने कार्यालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात करने के लिए अचानक सुषमा स्वराज भवन पहुंच गए और उनसे उनका अनुभव पूछा। बता दें कि 9 और 10 सितंबर को G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान कई प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रमुख अधिकारी दिल्ली आए थे।