Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका दौरे पर रहेंगे, ट्रंप से होगी द्विपक्षीय बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका दौरे पर रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका दौरे पर रहेंगे, ट्रंप से होगी द्विपक्षीय बातचीत

लेखन गजेंद्र
Feb 07, 2025
06:22 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका दौरे की पुष्टि हो गयी है। वे अगले हफ्ते 12-13 फरवरी को अमेरिका के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी वहां नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके अलावा उनकी कई प्रमुख लोगों से भी मिलने का कार्यक्रम है। ट्रंप के राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद मोदी दूसरे विदेशी मेहमान हैं, जो व्हाइट हाउस पहुंचेंगे। सबसे पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वाशिंगटन पहुंचे थे।

दौरा

फ्रांस के बाद अमेरिका पहुंचेंगे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका से पहले 2 दिवसीय दौरे पर फ्रांस जाएंगे। जहां वे 10-11 फरवरी को पेरिस के ग्रैंड पैलेस में आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यहां से 12 फरवरी को मोदी सीधे वाशिंगटन के लिए रवाना होंगे। बता दें, ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक सप्ताह बाद 27 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर उनसे बात की थी और व्यापार, ऊर्जा और रक्षा में भारत-अमेरिका सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया था।

मायने

मोदी की अमेरिका यात्रा के क्या है मायने

ट्रंप राष्ट्रपति की कुर्सी संभालते ही अपने व्यापारिक साझेदार देशों के साथ टैरिफ मुद्दे को लेकर मुखर हैं। कनाडा और मेक्सिको ही नहीं बल्कि भारत को भी उन्होंने अपनी धमकियों में शामिल किया है। इसके अलावा अमेरिका में अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर भी ट्रंप हावी है, जिसके तहत पिछले दिनों 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को अमेरिका से वापस भेजा गया है। इसके अलावा USAID और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।