प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट: गुजरात भूकंप के बाद मोदी ने बताया कैसे बदले थे हालात
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में गुजरात भूकंप का जिक्र किया।
कामथ ने उनसे पूछा, "राजनीति को लेकर युवाओं की सोच है कि इसमें बहुत पैसे की जरूरत होती है, इसको लेकर आप क्या सोचते हैं?"
इस पर मोदी ने अपनी कहानी बताई और गुजरात भूकंप का भी जिक्र किया।
बता दें, 26 जनवरी, 2001 को आए भूकंप में 20,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
जवाब
आगे क्या बोले मोदी?
मोदी ने आगे बताया, "लोग राजनीतिज्ञों को जैसा कहते हैं, वह वैसे नहीं है। चुनाव में राजनीतिक भाषण उनको करना पड़ता है, लेकिन उन्हें अच्छा नहीं लगता। चुनाव में भी उनका समय शासन पर रहता है। जब सत्ता में नहीं था, तब संगठन पर ध्यान रहता था। ये आपने तब भी देखा होगा, जब मैं मुख्यमंत्री था। जब मैं गुजरात में नया मुख्यमंत्री बना, तब मेरे सामने भूकंप नया विषय था।"
भूकंप
मोदी ने बताया, भूकंप में कैसे संभाली स्थिति?
मोदी ने बताया, "मैंने भूकंप ग्रस्त इलाके का दौरा किया और आकर अधिकारियों की बैठक ली। तब भूकंप को 9 महीने हो चुके थे। मैं उनसे पूछा, तो उन्होंने बताया कि काम मार्च के महीने में होगा। मैंने उनको बताया कि आपके दिमाग जो बजट को लेकर वित्तीय वर्ष है, उससे बाहर निकलो। मुझे बताओ 26 जनवरी से पहले क्या करोगे, क्योंकि देश देखेगा कि 1 साल में क्या हुआ। मुझे दिसंबर का लक्ष्य बताओ। तब 43 जिले थे।"
जवाब
हर अधिकारी को बनाया जिले का मुख्यमंत्री- मोदी
मोदी ने बताया, "मैंने अधिकारियों से कहा हर जिले का अधिकारी वहां प्रभारी है और वो खुद को वहां का मुख्यमंत्री समझे। अब काम करके दिखाइए। जब अधिकारी वहां से लौटे, तो बोले कि ये काम नियम के कारण नहीं हो सकता। मैंने कहा, नियम किसने बनाया? जमीन पर उतरे, तो लोगों की मुसीबत पता चली। उसके बाद अधिकारियों से कहके मैंने नियम बदलवाएं। तेजी से काम हुआ। तब वहां मैंने राजनीति नहीं की, मैंने टीम के साथ काम किया।"
ट्विटर पोस्ट
देखें पूरा पॉडकास्ट
An enjoyable conversation with @nikhilkamathcio, covering various subjects. Do watch... https://t.co/5Q2RltbnRW
— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2025