कौन हैं निखिल कामथ, जिनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया अपना पहला पॉडकास्ट?
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पॉडकास्ट में दिखाई और सुनाई देंगे। वे निखिल कामथ के पॉडकास्ट में नजर आए हैं।
कामथ ने एक्स पर साक्षात्कार के हिस्से साझा कर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोग। एपिसोड 6 ट्रेलर।'
वीडियो पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'मुझे आशा है सभी इसका उतना आनंद लेंगे जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में आया!'
आइए जानते हैं कि कौन हैं कामथ।
पहचान
कौन हैं निखिल कामथ?
कामथ अरबपति कारोबारी और निवेशक हैं। वे जेरोधा के सह-संस्थापक हैं। उन्होंने 2010 में रिटेल स्टॉकब्रोकर जेरोधा को अपने भाई निथिन कामथ के साथ मिलकर लॉन्च किया था। इसके बाद उनकी किस्मत बदल गई।
कामथ 34 साल की उम्र में अरबपति बन गए और 28,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ फोर्ब्स की वैश्विक अरबपति सूची 2024 में अपने भाई के साथ भारत के 100 अरबपतियों में शामिल हैं।
कामथ एसेट मैनेजटमेंट कंपनी ट्रूबीकन के सह-संस्थापक भी हैं।
पढ़ाई
10वीं में छोड़ दी थी पढ़ाई
कामथ का जन्म कर्नाटक में सितंबर, 1986 को हुआ। उनके पिता केनरा बैंक में एक्जीक्यूटिव अधिकारी और मां वीणा वादक थीं।
कामथ ने 10वीं में पढ़ाई छोड़ दी थी। उनके पास कोई डिग्री नहीं है। उन्होंने 17 साल की उम्र में कॉल सेंटर में नौकरी और स्टॉक ट्रेडिंग शुरू की।
2006 में कामथ सब-ब्रोकर बने और अपने भाई के साथ मिलकर कामथ एंड एसोसिएट्स नाम से ब्रोकरेज फर्म शुरू की।
इसके बाद 2010 में दोनों ने मिलकर जेरोधा लॉन्च की।
जानकारी
क्या है जेरोधा?
जेरोधा शेयर मार्केट से जुड़ी सेवाएंं देती है, जो स्टॉक, कमोडिटी, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और मुद्रा में ऑनलाइन ट्रेडिंग की सुविधा देती है। इसके 1 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। जेरोधा देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म में से एक बन चुकी है।
शुरूआत
कई चीजों की शुरूआत की
कामथ भाईयों ने जेरोधा के बाद मिलकर कई अन्य चीजें शुरू कीं। उन्होंने 2020 में ट्रूबीकन कंपनी की स्थापना की। ये कंपनी अल्ट्रा-हाई-नेट व्यक्तियों को निजी तौर पर शेयर बाजार में निवेश करने में मदद करती है।
धन प्रबंधन कंपनी के अलावा कामथ भाईयों ने फिनटेक इनक्यूबेटर रेनमैटर और रेनमैटर फाउंडेशन की शुरू किया।
चकाचौंध से दूर रहने वाले कामथ ने 2023 में 'पीपल बाय डब्लूटीएफ' नाम से एक पॉडकास्ट शुरू किया है, जिसमें मशहूर हस्तियों से बात करते हैं।
पॉडकास्ट
मोदी से पॉडकास्ट में क्या हुई बात?
कामथ ने पॉडकास्ट का जो अंश साझा किया है, उसमें वे प्रधानमंत्री मोदी से कुछ सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, जिसके मोदी जवाब देते हैं।
कामथ ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री से अपनी खराब हिंदी के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने मोदी से राजनीति में आने वाले युवाओं को सलाह देने के लिए कहा।
मोदी ने गुजरात के रहते अपने कुछ पुराने भाषणों पर भी बात की। पॉडकास्ट की अभी तारीख नहीं बताई गई है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट
I hope you all enjoy this as much as we enjoyed creating it for you! https://t.co/xth1Vixohn
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2025