Page Loader
दिल्ली विश्वविद्यालय: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में काले कपड़े पहनने पर रोक, सभी की उपस्थिति अनिवार्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे

दिल्ली विश्वविद्यालय: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में काले कपड़े पहनने पर रोक, सभी की उपस्थिति अनिवार्य

लेखन गजेंद्र
Jun 30, 2023
10:49 am

क्या है खबर?

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के शताब्दी समारोह के समापन में शरीक होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 11ः00 बजे यहां पहुंचेंगे। इस दौरान कार्यक्रम को लेकर कुछ निर्देश जारी किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्यक्रम में छात्रों और कर्मचारियों के काले कपड़े पहनकर आने पर रोक है। इसके साथ ही सबकी उपस्थिति अनिवार्य की गई है। हिंदू कॉलेज, भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय और जाकिर हुसैन कॉलेज ने सभी को लाइव प्रसारण में उपस्थित रहने को कहा है।

कार्यक्रम

3 भवनों की आधारशिला रखेंगे मोदी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल तरीके से DU के कंप्यूटर सेंटर, प्रौद्योगिकी संकाय और उत्तरी परिसर में बनने वाले शैक्षणिक ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार के बेसमेंट में विश्वविद्यालय के 100 वर्षों की यात्रा पर एक प्रदर्शनी भी रखी गई है। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे। बता दें कि DU के 100 साल का जश्न 1 मई, 2022 को शुरू हुआ था, जो आज संपन्न होगा।