
भारत की वैक्सीन कथा: प्रधानमंत्री मोदी आज रात 8:00 बजे हिस्ट्री टीवी पर साझा करेंगे अनुभव
क्या है खबर?
हिस्ट्री टीवी चैनल आज कोरोना वायरस महामारी के समय भारत समेत दुनियाभर के कई देशों को संक्रमण से बचाने वाली भारत की कोरोना वायरस वैक्सीनों की कहानी बताएगा।
हिस्ट्री टीवी18 भारतीय वैक्सीनों को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री प्रसारित करेगा। इसका प्रसारण आज रात 8ः00 बजे से होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अनुभव साझा करते नजर आएंगे।
रेल और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर इसका ट्रेलर शेयर कर लिखा, 'मानवता को भारत का उपहार, रात 8ः00 बजे।'
प्रसारण
क्या है ट्रेलर में?
हिस्ट्री टीवी की ओर से जारी ट्रेलर में नारायणा हेल्थ के संस्थापक और चेयरमैन डॉ देवी प्रसाद शेट्टी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री ट्रेलर में बोल रहे है, "जैसे ही यह संकट सामने आया, हमने तय किया कि हम अपनी वैक्सीन बनाएंगे।"
'दि वायल: इंडिया वैक्सीन स्टोरी' नाम से बने शो में भारत बायोटेक के चेयरमैन डॉ कृष्णा एला और सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला भी होंगे। शो को मनोज बाजपेयी संचालित करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
देखिए भारत की वैक्सीन कथा का ट्रेलर
India's gift to humanity.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) March 24, 2023
Tonight at 8 PM. pic.twitter.com/1VfK29cudG