प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर पर डाक टिकट जारी कीं, जानिए इनमें क्या खास है
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अयोध्या के राम मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी कीं। इस दौरान उन्होंने दुनियाभर में भगवान राम पर आधारित डाक टिकटों को संकलित कर बनाई गई पुस्तक का अनावरण भी किया।
इंडिया टुडे के मुताबिक, इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, "आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर 6 स्मारक डाक टिकट और दुनिया में राम पर जारी टिकटों का एल्बम जारी किया। मैं देश और दुनिया के सभी राम भक्तों को बधाई देना चाहता हूं।"
खासियत
डाक टिकट में अयोध्या की मिट्टी, सरयू के जल का उपयोग
राम मंदिर की डाक टिकटों में आपको पंच तत्व (पृथ्वी, नभ, जल, आग और वायु) का समावेश देखने को मिलेगा। इनको छापने में अयोध्या की मिट्टी, सरयू का जल और चंदन की खुशबू का उपयोग किया गया है।
डाक टिकटों में एक टिकट राम मंदिर को दर्शाती है, जबकि दूसरी गणेश देवता, तीसरी हनुमान, चौथी केवटराज, पांचवीं जटायु और छठवीं माता शबरी पर आधारित है।
टिकटों के संग्रह में श्रीरामचरितमानस की चौपाई भी लिखी हैं।
ट्विटर पोस्ट
टिकट जारी करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया और साथ ही दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक का भी अनावरण किया। pic.twitter.com/gBR5TvGeY4
— BJP (@BJP4India) January 18, 2024