Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना का राष्ट्रीय सम्मान 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार' मिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित करते घाना के राष्ट्रपति (तस्वीर: एक्स/@narendramodi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना का राष्ट्रीय सम्मान 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार' मिला

लेखन गजेंद्र
Jul 03, 2025
09:27 am

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार को घाना में राष्ट्रीय सम्मान 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार' से सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी की पश्चिम अफ्रीकी देश की यात्रा के दौरान यह प्रतिष्ठित पुरस्कार घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा द्वारा प्रदान किया गया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान उनकी विशिष्ट राजनीतिज्ञता और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व के सम्मान में दिया गया है।

सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मान मिलने पर क्या कहा?

मोदी ने एक्स पर लिखा, 'मैं घाना के लोगों और सरकार को 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह सम्मान हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, उनकी आकांक्षाओं, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और भारत-घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित है। यह सम्मान एक जिम्मेदारी भी है; भारत-घाना की दोस्ती को और मजबूत बनाने के लिए काम करते रहना। भारत हमेशा घाना के साथ खड़ा रहेगा और योगदान जारी रहेगा।'

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मान मिलने के बाद अपनी बात कही

दौरा

विदेश मंत्रालय ने सम्मान पर क्या कहा?

विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के सम्मान पर बयान जारी कर कहा, "मोदी को आज घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने उनकी विशिष्ट राजनीतिज्ञता और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व के सम्मान में घाना के राष्ट्रीय सम्मान ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित किया। यह दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक मूल्य और परंपराएं साझेदारी को पोषित करती रहेंगी।" मंत्रालय ने इस सम्मान को दोनों देशों के बीच घनिष्ठ और बढ़ते संबंधों का प्रतीक बताया है।

जानकारी

5 देशों की यात्रा पर हैं मोदी

मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं। पहला पड़ाव घाना है, जहां से वे त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे। यहां से अर्जेंटीना और उसके बाद BRICS सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील जाएंगे। अंतिम दौरा नामीबिया का है।