Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए श्री वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन, देशवासियों के लिए कामना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए श्री वेंकटेश्वर के दर्शन (तस्वीर: एक्स/@narendramodi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए श्री वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन, देशवासियों के लिए कामना की

लेखन गजेंद्र
Nov 27, 2023
11:04 am

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार के बाद सोमवार सुबह आंध्र प्रदेश के तिरुमला स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पारंपरिक परिधान में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। दर्शन के बाद उन्होंने एक्स पर लिखा कि उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की है। रविवार शाम 7ः40 बजे रेनिगुंटा हवाई अड्डे पर राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने उनका स्वागत किया।

प्रचार

तेलंगाना में करेंगे रोड शो

आजतक के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी मंदिर में दर्शन के बाद दोपहर 12ः45 बजे महमूदाबाद में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे। इसके बाद वह तेलंगाना के करीमनगर में दोपहर 2ः45 बजे एक और जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शाम 5ः00 बजे हैदराबाद में रोड शो करेंगे और इसके साथ ही दिनभर के कार्यक्रम का समापन होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री ने रविवार को तेलंगाना के निर्मल जिले में चुनावी रैली में भाग लिया था।

चुनाव

तेलंगाना में 30 नवंबर को है मतदान

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इससे पहले पूरे राज्य में धुआंधार प्रचार चल रहा है। मुख्य टक्कर कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के बीच बताई जा रही है, लेकिन मुकाबला त्रिकोणीय भी हो सकता है। बता दें कि तेलंगाना की स्थापना के बाद से यह तीसरा विधानसभा चुनाव है। पहले 2 विधानसभा चुनाव के चंद्रशेखर राव की पार्टी BRS जीती थी।