प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट: कर्मचारियों की छंटनी से जुड़े सवाल पर क्या बोले मोदी?
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला पॉडकास्ट शुक्रवार को यूट्यूब पर सामने आया, जिसे उन्होंने जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ किया है।
पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने 'मिनिमम गवर्मेंट मैक्सिमम गवर्नेंस' पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया।
उन्होंने बताया कि लोगों ने इसका अपना-अपना मतबल निकाला है, जिसे लोग कर्मचारियों की छंटनी से जोड़ते हैं, जबकि उनका ऐसा नहीं मानना है।
पॉडकास्ट 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोग' में मोदी ने कामथ के कई सवालों का जवाब दिया।
जवाब
कामथ ने क्या पूछा था सवाल?
कामथ ने सवाल पूछा कि स्टार्ट-अप और कंपनी में अच्छे समय में लोग काफी लोगों को नौकरी देते हैं और बुरा समय आने पर उनको निकालते हैं, क्या सरकार ने 'मिनिमम गवर्मेंट मैक्सिमम गवर्नेंस' को प्राप्त किया है।
इस पर मोदी ने कहा, "हमारे यहां मिनिमम गवर्मेंट मैक्सिमम गवर्नेंस का कुछ लोगों ने नासमझी में अपने-अपने अर्थ निकाले हैं। कुछ लोगों को लगा कि मंत्रियों और कर्मचारियों की संख्या कम करना, मतलब मिनिमम गवर्मेंट। मेरी ऐसी कल्पना कभी नहीं रही।"
जवाब
आगे क्या बोले मोदी?
मोदी ने आगे कहा, "मैंने स्किल मंत्रालय, कॉऑपरेटिव मंत्रालय और मत्स्य मंत्रालय अलग-अलग बनाया। देश में जो-जो फोकस क्षेत्र होते हैं, उसके मुताबिक। जब मैं मिनिमम गवर्मेंट मैक्सिमम गवर्नेंस की बात करता हूं, तो ये हमारे यहां की लंबी प्रक्रिया से जुड़ी है, जो किसी तरह की अनुमति लेने और 100 साल पुराने लंबित कोर्ट के मामलों से जुड़े हैं। इसलिए हमने क्या किया, 40,000 अनुपालन को निकाला, सोचिए कितना भार था। 1,500 कानून खत्म किए। यही मेरी कल्पना है।"
ट्विटर पोस्ट
कर्मचारियों की छंटनी पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?
निखिल कामथ के podcast में पीएम श्री @narendramodi से सुनिए, minimum government, maximum governance का असली मतलब...
— BJP (@BJP4India) January 10, 2025
पूरा पॉडकास्ट देखें: https://t.co/cIGhrYaluQ pic.twitter.com/8TCOsyt43P