प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते 2 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर, डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात
क्या है खबर?
अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अमेरिका के 2 दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि वे 12 फरवरी को अमेरिका पहुंचेंगे और 13-14 फरवरी को वहीं रुकेंगे।
इस दौरान उनकी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात 13 फरवरी को हो सकती है। मोदी अमेरिका में कई प्रमुख लोगों से मिल सकते हैं।
दौरा
फ्रांस से जाएंगे अमेरिका
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका से पहले 2 दिवसीय दौरे पर फ्रांस जाएंगे। जहां वे 10-11 फरवरी को पेरिस के ग्रैंड पैलेस में आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
यहां से 12 फरवरी को मोदी सीधे वाशिंगटन के लिए रवाना होंगे।
बता दें, ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक सप्ताह बाद 27 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर उनसे बात की थी और व्यापार, ऊर्जा और रक्षा में भारत-अमेरिका सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया था।
कूटनीति
टैरिफ और अवैध प्रवासियों की चिंता के बीच मोदी की यात्रा के मायने
ट्रंप राष्ट्रपति की कुर्सी संभालते ही अपने व्यापारिक साझेदार देशों के साथ टैरिफ मुद्दे को लेकर मुखर हैं। चीन, कनाडा और मेक्सिको ही नहीं बल्कि भारत को भी उन्होंने अपनी धमकियों में शामिल किया है।
इसके अलावा अमेरिका में अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर भी ट्रंप हावी है। हालांकि, भारत में इसको लेकर अपना पक्ष साफ कर दिया है कि वह अवैध प्रवास का समर्थन नहीं करता है।
इसके अलावा USAID और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।