प्रधानमंत्री मोदी ने UN मुख्यालय में 180 देशों के 8,000 लोगों के साथ किया योग
क्या है खबर?
अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र (UN) के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने 180 देशों के 8,000 लोगों के साथ योग किया। इसमें हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे के साथ-साथ कई अन्य क्षेत्रों की हस्तियां शामिल हुईं।
कार्यक्रम शुरू होने से पहले मोदी ने मुख्यालय में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
योग दिवस
क्या कहा प्रधानमंत्री मोदी ने?
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में कहा, "मुझे बताया गया कि यहां लगभग सभी देशों का प्रतिनिधित्व है और हम सभी को यहां लाने का अद्भुत कारण योग है। योग का अर्थ है जोड़ना, तो आपका एक साथ आना योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है।"
इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने कहा, "जो शक्तियां ब्रह्मांड में और हमारे अंदर हैं, वो एक ही नियम का पालन करती हैं और वह है संतुलन हासिल करना।"
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने किया योग
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi leads the Yoga Day event at the United Nations Headquarters in New York, on the occasion of #9thInternationalYogaDay pic.twitter.com/3G8I9YGvNA
— ANI (@ANI) June 21, 2023