प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड पहुंचे, हुआ जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (21 अगस्त) पोलैंड पहुंच चुके हैं। पोलैंड में भारतीय प्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। पोलैंड पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी को बच्चों के साथ कुछ पल बिताते हुए देखा गया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। प्रधानमंत्री पोलैंड में भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे। बता दें, यह पिछले 45 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड की पहली यात्रा है। इससे पहले 1979 में मोरारजी देसाई पोलैंड गए थे।
देखें वीडियो
ऐसा है प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी पोलैंड में गुड महाराजा नामक स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यहां तीन स्मारकों का दौरा करेंगे। कल (22 अगस्त) को उनकी पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय बैठक है। वह पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से भी मिलेंगे और उसके बाद वह भारत-पोलैंड के व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए पोलैंड के व्यापारिक नेताओं से मिलेंगे। रिपोर्ट्स हैं कि प्रधानमंत्री पोलैंड में कुछ कबड्डी खिलाड़ियों से भी मिलेंगे।
पोलैंड के बाद यूक्रेन जायेंगे मोदी
प्रधानमंत्री पोलैंड में 2 दिन के दौरे पर हैं। इसके बाद वे यूक्रेन का दौरा करेंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद ये पहली बार है, जब मोदी यूक्रेन की यात्रा कर रहे हैं। मोदी ने जुलाई में रूस का दौरा भी किया था।