शपथ लेने से पहले मां से मिलने गुजरात और लोगों का धन्यवाद करने काशी जाएंगे मोदी
लोकसभा चुनावों में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने को तैयार है। शपथ लेने से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां से मिलने के लिए गुजरात और उसके बाद मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए काशी जाएंगे। काशी में प्रधानमंत्री मोदी को 4.5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत मिली है। माना जा रहा है कि मोदी 30 मई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
कल गुजरात और परसों काशी में होंगे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट कर अपने कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मां का आशीर्वाद लेने के लिए कल शाम गुजरात जा रहा हूं। उससे अगले दिन काशी की महान धरती के लोगों का धन्यवाद करने के लिए काशी में रहूंगा।'
मां से मिलने गुजरात जाएंगे मोदी
काशी में 4.7 लाख से जीते मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी में 6,74,664 वोट मिले हैं। वहीं सपा-बसपा गठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव 1,95,159 वोट तो कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को 152548 वोट मिले हैं। मोदी ने यहां से 4.79 लाख वोटों से जीत दर्ज की है।
1,000 दिनों के एजेंडे के साथ काम की शुरुआत करेगी नई सरकार
बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत 1,000 दिन के एजेंडे के साथ करेंगे। इस एजेंडे में कृषि के क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त करने से लेकर अंतरिक्ष में भारतीय एस्ट्रोनॉट्स भेजने तक के कार्यक्रम शामिल हैं। जैसे ही सरकार का गठन होता है और नए मंत्री अपना पदभार संभालते हैं वैसे ही इस एजेंडे पर काम शुरू कर दिया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि 'अंत्योदय' योजना के तहत सामाजिक कल्याण के कार्यक्रम जारी रहेंगे।
भाजपा ने अपने दम पर जीती 300 से ज्यादा सीटें
लोकसभा चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रचते हुए 303 सीटों पर कब्जा किया है। उसके गठबंधन NDA को 351 सीटें हासिल हुई हैं। वहीं, कांग्रेस महज 52 सीटों पर सिमट कर रह गई और खुद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अपने गढ़ अमेठी में हार गए। इसी के साथ नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं।
मोदी को आज अपना नेता चुुनेंगे नए सांसद
लोकसभा चुनावों में चुने गए NDA के सांसद आज औपचारिक तौर पर नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनेंगे। इसके बाद नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।