LOADING...
प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे की तस्वीरें साझा की, जानिए क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया (तस्वीर: एक्स/@narendramodi)

प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे की तस्वीरें साझा की, जानिए क्या कहा

लेखन गजेंद्र
Jun 13, 2025
12:43 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद में वहां पहुंचे, जहां गुरुवार को एयर इंडिया का AI-171 उड़ान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। मोदी ने अधिकारियों और मंत्रियों के साथ घटनास्थल का जाजया लिया। उसके बाद सिविल अस्पताल में पहुंचकर घायलों से मिले। मोदी ने सोशल मीडिया पर घटनास्थल की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए अपनी पीड़ा प्रकट की है। दौरे में उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और राज्य गृह मंत्री हर्ष सांघवी थे।

बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?

मोदी ने एक्स पर लिखा, 'अहमदाबाद में हुए हवाई हादसे से हम सभी स्तब्ध हैं। इतने सारे लोगों की अचानक और दिल दहलाने वाली मौत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हम दर्द समझते हैं और जानते हैं कि उनके पीछे जो खालीपन रह गया है, उसे कई सालों तक महसूस किया जाएगा। ओम शांति।' दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'तबाही का मंजर दुखद है। घटना के बाद अथक परिश्रम कर रहे अधिकारियों और टीमों से मुलाकात की।'

ट्विटर पोस्ट

मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया

Advertisement

हादसा

265 लोगों की हुई है मौत

गुरुवार 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से एयर इंडिया के विमान ने दोपहर 1:38 बजे लंदन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ मिनट बाद वह बीजे मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया। हादसे के समय विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 यात्री सवार थे, जिसमें 2 पायलट और चालक दल के 10 सदस्य भी थे। इनमें सिर्फ एक यात्री बचा है। विमान के टकराने से 24 अन्य नागरिक भी मारे गए हैं।

Advertisement