LOADING...
अहमदाबाद विमान हादसे में बचे एकमात्र यात्री की कैसे बची जान? किया चौंकाने वाला खुलासा
अहमदाबाद विमान हादसे में एकमात्र बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश से बात करते प्रधानमंत्री मोदी

अहमदाबाद विमान हादसे में बचे एकमात्र यात्री की कैसे बची जान? किया चौंकाने वाला खुलासा

लेखन गजेंद्र
Jun 13, 2025
11:34 am

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया AI-171 उड़ान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद में विमान में सवार 241 यात्री की जान चली गई, जबकि एक यात्री चमत्कारिक तरीके से बच गया। यात्री का नाम विश्वाश कुमार रमेश है, जो बोइंद 787-8 ड्रीमलाइनर में 11A सीट पर बैठे थे। यह सीट इकोनॉमी क्लास की पहली पंक्ति में खिड़की वाली सीट थी, जो आपातकालीन निकास द्वार के ठीक पीछे थी। उन्होंने बताया कि वह विमान से कूदे नहीं थे।

बचाव

कैसे बचे रमेश?

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती रमेश ने बताया कि जब विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद गिरा तो जोर से धमाके की आवाज आई। उन्होंने बताया कि वह कूदे नहीं थे, बल्कि जब विमान टकराकर टूटा तो उनकी सीट अचानक से अलग हो गई और उनको बाहर की तरफ फेंक दिया। इससे वह विमान में हादसे के बाद लगी आग से बच गए और उसकी चपेट में नहीं आए।

आपबीती

चारों तरफ शव देखकर विचलित हुए

रमेश ने बताया कि जब वह विमान से नीचे गिरे तो चारों तरफ शव ही शव पड़े हुए थे, जो जली हुई अवस्था में थे और विमान के टुकड़े पड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि वह काफी डर गए और उठकर भागने लगे तो उनको किसी ने पकड़ लिया और उनको एक एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल में ले आए। रमेश की आंख, चेहरे और सीने पर हल्की चोट आई है। डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा है।

मुलाकात

रमेश से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की

हादसे के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे हैं। उन्होंने बीजे मेडिकल कॉलेज के पास घटनास्थल का दौरा किया और उसके बाद सिविल अस्पताल पहुंचे। मोदी ने यहां एकमात्र बचे यात्री रमेश से मुलाकात की और उनका हाल पूछा। मोदी ने रमेश से पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। रमेश ने बताया कि वह अपने भाई अजय कुमार रमेश (45) के साथ यात्रा कर रहे थे, लेकिन वह नहीं मिल रहे। संभवत: उनकी मौत हो गई है।

जानकारी

लंदन के निवासी हैं रमेश

40 वर्षीय विश्वास रमेश 2003 से लंदन में रह रहे हैं। वहां वे व्यवसाय करते हैं और अब भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं। उनकी पत्नी और 4 वर्षीय बेटा भी लंदन में रहता है। वह गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं।

हादसा

हादसे में 241 यात्रियों समेत 265 की मौत

गुरुवार 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से एयर इंडिया के विमान ने दोपहर 1:38 बजे लंदन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ सेकेंड बाद वह बीजे मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया। हादसे के समय विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 यात्री सवार थे, जिसमें 2 पायलट और चालक दल के 10 सदस्य भी थे। इनमें 241 की मौत हो गई। जमीन पर विमान के गिरने से 24 लोगों की मौत हुई है।

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने घायल से बातचीत की