प्रधानमंत्री मोदी का दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की सूची में पहला स्थान, बाइडन 8वें पायदान पर
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के लोकप्रिय नेताओं की सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है।
अमेरिकी फर्म 'मॉर्निंग कंसल्ट' के अनुसार, मोदी 76 प्रतिशत की अनुमोदन रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं। दूसरे पायदान पर मेक्सिको के राष्ट्रपति ओब्राडोर रहे हैं, जिन्हें 66 प्रतिशत रेटिंग मिली है।
इस सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 37 प्रतिशत रेटिंग के साथ 8वें पायदान पर हैं।
आइए जानते हैं कि सूची में अन्य नेताओं को क्या स्थान मिला है।
सूची
एलेन बर्सेट तीसरे और लूला डी सिल्वा चौथे स्थान पर
मॉर्निंग कंसल्ट के साप्ताहिक सर्वेक्षण के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने अनुमोदन रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है।
स्विस परिसंघ के अध्यक्ष एलेन बर्सेट ने 58 प्रतिशत रेटिंग के साथ तीसरा स्थान हासिल किया, वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
सर्वे में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मैलोनी 41 प्रतिशत रेटिंग के साथ छठें पायदान पर हैं।
बाइडन
लोकप्रिय वैश्विक नेताओं की सूची में बाइडन और सुनक पीछे
सर्वे के अनुसार, बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू 37 प्रतिशत रेंटिग के साथ 7वें स्थान पर, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन समान रेटिंग के साथ 8वें और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज 9वें स्थान पर हैं।
स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन को 33, पोलैंड के प्रधानमंत्री मातेउश मोराविएस्की को 31 और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की 25 प्रतिशत अनुमोदन रेटिंग मिली है।
चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला ने सबसे कम 16 प्रतिशत रेटिंग हासिल की है।
भाजपा
मोदी की वैश्विक लोकप्रियता की भाजपा ने की सराहना
भाजपा का मानना है कि मोदी को अंतरराष्ट्रीय सर्वे में वैश्विक नेता के रूप में सर्वोच्च रेटिंग मिलना उनके कुशल नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता को दिखता है।
समाचार एजेंसी PTI से भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा "विधानसभा चुनाव परिणामों बाद के एक अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण ने भी मोदी की गारंटी और जादू की सराहना की है, जो उनके नेतृत्व क्षमता को दिखता है।"
उन्होंने कहा, "अंतरराष्ट्रीय सर्वे में मोदी की अनुमोदन रेटिंग 2024 के लोकसभा चुनावों में दिखाई देगी।"
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
मॉर्निंग कंसल्ट एक अमेरिकी सर्वेक्षण कंपनी है। ये कंपनी विभिन्न देशों में राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों की वैश्विक लोकप्रियता का सर्वे करती है।
इसके तहत प्रत्येक देश में 18 साल से ऊपर के लोगों की राय ली जाती है। एक सप्ताह तक चलने वाले इस सर्वे में लोग वैश्विक नेताओं को लेकर उनकी पसंद और नापसंद के बारे बताते हैं।
मोदी इस सर्वे में लगातार शीर्ष पर रहे हैं, उनकी अनुमोदन रेटिंग 70 प्रतिशत के पार रही है।