मध्य प्रदेश: ओंकारेश्वर में शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन; देखें वीडियो
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले स्थित तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में बनाई जा रही आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का काम लगभग पूरा हो गया है। मंधाता पर्वत की 28 एकड़ जमीन पर बनाई जा रही 'स्टैच्यू ऑफ वननेस' का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितंबर को करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां 15 सितंबर से पूजा शुरू हो जाएगी और 17 सितंबर को यज्ञ और अन्य अनुष्ठान होंगे। इसके बाद 18 सितंबर को प्रतिमा का लोकार्पण होगा।
काशी और उज्जैन के बाद मोदी सरकार की तीसरी बड़ी परियोजना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस विशाल प्रतिमा को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और उज्जैन में महाकाल लोक के बाद मोदी सरकार की तीसरी बड़ी परियोजना बताई जा रही है। प्रतिमा के सामने के हिस्से में 2 यज्ञशाला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच तैयार हो रहा है। परियोजना का बाकी काम दिसंबर, 2024 तक पूरा होगा। शंकराचार्य की प्रतिमा का मुख दक्षिण दिशा में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और नर्मदा नदी की तरफ है।