अयोध्या: राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे 5 लाख श्रद्धालु, प्रधानमंत्री मोदी होंगे मुख्य अतिथि
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 10 दिवसीय उत्सव में करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। अमर उजाला के मुताबिक, मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा जनवरी, 2024 में होगी। उत्सव की जिम्मेदारी राम मंदिर ट्रस्ट के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने संभाली है। उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनको निमंत्रण भेजा गया है।
अयोध्या के होटलों में चल रही है बुकिंग
जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 15 जनवरी से लेकर 24 जनवरी के बीच किसी एक उत्तम तिथि पर होगी, लेकिन उत्सव 10 दिन तक मनाया जाएगा। बताया जा रहा है अयोध्या के होटलों में अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। अभी तक करीब 5,000 कमरे बुक हो चुके हैं। श्रद्धालुओं के रुकने के लिए मंदिरों के अलावा मठों, स्कूल और कॉलेजों में भी इंतजाम किए जा रहे हैं। इस मौके पर रोजाना भंडारा चलेगा।