पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में 100 रुपये का सिक्का जारी
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में सरकार ने Rs. 100 का सिक्का जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में यह स्मारक सिक्का जारी किया। यह सिक्का अटलजी के 94वें जन्मदिन से एक दिन पहले जारी किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरूण जेटली और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन आदि मौजदू रहे।
ऐसा है सिक्का
स्मारक सिक्के पर अशोक स्तंभ और इसके नीचे देवनागिरी लिपी में 'सत्यमेव जयते' लिखा हुआ है। इस पर देवनागिरी में 'भारत' और रोमन में 'INDIA' लिखा गया है। प्रतीक चिह्न के नीचे सिक्के का मूल्य 100 लिखा हुआ है। सिक्के के दूसरी तरफ अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो बनी हुई है। फोटो के ऊपर की तरफ देवनागरी और रोमन में उनका नाम लिखा गया है, जबकि नीचे की तरफ उनके जन्म और निधन का साल 1924-2018 लिखा गया है।
चलन में नहीं आयेगा यह सिक्का
35 ग्राम वजन वाले इस सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, पांच फीसदी निकल और पांच फीसदी जिंक है। हालांकि, यह सिक्का चलन में नहीं आएगा। सरकार इसे निर्धारित समय के लिए प्रीमियम दरों पर बेचेगी।
अटलजी के सम्मान में बदला हिमालय की चोटी का नाम
अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए इस सिक्के को लाया गया है। इससे पहले सरकार अटलजी के सम्मान में कई कदम उठा चुकी है। अटलजी के सम्मान में हिमालय की चोटी का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। इसके अलावा नया रायपुर का नाम बदलकर अटल नगर और लखनऊ के हजरतगंज चौराहे का नाम बदलकर अटल चौक किया जा चुका है। देहरादून एयरपोर्ट का नाम अटलजी के नाम पर रखने का फैसला किया गया है।
तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे थे अटलजी
अटलजी तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। सबसे पहले वे 1996 में 18 दिन के लिए प्रधानमंत्री रहे थे। इसके बाद 1998-1999 के बीच 18 महीनों के लिए प्रधानमंत्री बने। इसके बाद 1999 से लेकर 2004 तक उन्होंने प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला।