Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना पहुंचे; राष्ट्रपति जेवियर से मिलेंगे, लिथियम पर अहम समझौता संभव
अर्जेंटीना में भारतीय समुदाय से मिलते हुए प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना पहुंचे; राष्ट्रपति जेवियर से मिलेंगे, लिथियम पर अहम समझौता संभव

लेखन आबिद खान
Jul 05, 2025
11:36 am

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय यात्रा पर अर्जेंटीना पहुंच गए हैं। राजधानी ब्यूनस आयर्स के एजीजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट पर ही भारतीय समुदाय के लोगों ने नारे लगाकर प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। ये 57 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय अर्जेंटीना यात्रा है। इससे पहले 2018 में प्रधानमंत्री G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने अर्जेंटीना गए थे।

दौरा

प्रधानमंत्री की राष्ट्रपति जेवियर मिलई संग होगी बैठक

अर्जेंटीना में प्रधानमंत्री मोदी व्यापार शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। वे राष्ट्रपति जेवियर मिलई से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान रक्षा, कृषि, खनिज, तेल, गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और तकनीक जैसे क्षेत्रों में अहम समझौते की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय ने बताया, "इस बैठक का लक्ष्य पारस्परिक लाभ की साझेदारी को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय यात्रा से भारत और अर्जेंटीना के बीच बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी और अधिक गहरी होगी।"

अहम

कितना अहम है दौरा?

अर्जेंटीना कृषि उत्पादों में अग्रणी है और भारत के लिए अनाज व तिलहन का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन सकता है। अर्जेंटीना में लिथियम भरपूर मात्रा में हैं। इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी और ऊर्जा क्षेत्र में भारी मात्रा में किया जाता है। भारत के स्वच्छ ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर के लिए ये बेहद अहम है। 2024 में भारत की सरकारी कंपनी खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड को यहां लिथियम की खुदाई का अधिकार मिला है।

बयान

प्रधानमंत्री बोले- सांस्कृतिक जुड़ाव के मामले में दूरी कोई बाधा नहीं 

अर्जेंटीना में भारतीय समुदाय से मुलाकात करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, 'सांस्कृतिक जुड़ाव के मामले में दूरी कोई बाधा नहीं है! ब्यूनस आयर्स में भारतीय समुदाय द्वारा किए गए शानदार स्वागत से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह देखना वाकई बहुत अच्छा है कि कैसे घर से हजारों किलोमीटर दूर, भारत की भावना हमारे भारतीय समुदाय के माध्यम से चमकती है।' प्रधानमंत्री ने कहा कि वे राष्ट्रपति मिलई से मिलने और उनके साथ विस्तृत बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं।

यात्रा

5 देशों की यात्रा पर हैं प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी 2 जुलाई से 5 देशों की यात्रा पर हैं। वे घाना और त्रिनिदाद और टोबैगो का दौरा कर चुके हैं। अर्जेंटीना के बाद वे ब्राजील जाएंगे, जहां 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। यात्रा के आखिरी पड़ाव में 9 जुलाई को प्रधानमंत्री नामीबिया जाएंगे। ये मोदी का पहला और 27 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का नामीबिया दौरा होगा।