Page Loader
लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम पत्र, लिखी ये बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम पत्र में लिखीं ये बातें

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम पत्र, लिखी ये बातें

Mar 16, 2024
09:38 am

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पिछले 10 सालों में देश में हुए विकास का जिक्र करते हुए लिखा, 'राष्ट्रनिर्माण के लिए हमारे प्रयास बिना थके, बिना रुके अनवरत जारी रहेंगे, यह मोदी की गारंटी है।' शनिवार सुबह उन्होंने देश के नाम यह पत्र लिखा है और आज दोपहर बाद 3 बजे चुनाव आयोग देश में लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान करेगा।

पत्र

मोदी ने पत्र में क्या लिखा? 

प्रधानमंत्री ने लिखा, 'आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है। मेरे 140 करोड़ परिवारजनों के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन से जुड़ा यह मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है, इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है। मेरे परिवारजनों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव ही बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि, सबसे बड़ी पूंजी है।' उन्होंने लिखा कि सरकार के ईमानदार प्रयासों के सार्थक नतीजे सामने आने लगे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम पत्र