LOADING...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में विंजिझम बंदरगाह का किया उद्घाटन, जानें खासियत
प्रधानमंत्री ने केरल में 'विझिंजम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज बंदरगाह' का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में विंजिझम बंदरगाह का किया उद्घाटन, जानें खासियत

लेखन आबिद खान
May 02, 2025
11:55 am

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में 'विझिंजम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज बंदरगाह' का उद्घाटन किया। यह देश का पहला समर्पित कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट है, जिसे करीब 8,900 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। ये भारत में गहरे पानी का सबसे बड़ा बंदरगाह भी है। इस दौरान केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनरई विजयन, केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी, सांसद शशि थरूर भी मौजूद थे।

बयान

प्रधानमंत्री बोले- देश का पैसा देश के काम आएगा

प्रधानमंत्री ने कहा, "अब तक भारत के 75 प्रतिशत ट्रांसशिपमेंट काम विदेशी बंदरगाहों पर होते थे। इससे देश को राजस्व का बड़ा नुकसान होता था। अब विदेशों में खर्च होने वाला पैसा घरेलू विकास में लगेगा। देश का पैसा देश के काम आएगा। जो पैसा बाहर जाता था, वह केरल और विझिंजम के लोगों के लिए नए अवसर लेकर आएगा। यह नया बंदरगाह भारत के लिए नए आर्थिक अवसर लेकर आएगा।"

मुख्यमंत्री का बयान

केरल के मुख्यमंत्री ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

बंदरगाह के उद्घाटन समारोह के दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा, "केरल के लोगों की ओर से मैं एक बार फिर प्रधानमंत्री के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस ऐतिहासिक परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए हमारे राज्य का दौरा किया। मैं इस मिशन को उत्कृष्टता के साथ क्रियान्वित करने के लिए अडाणी समूह को भी बधाई देता हूं।" मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले बंदरगाह का दौरा भी किया था।

Advertisement

खासियत

क्यों खास है विंजिझम बंदरगाह?

इस बंदरगाह को सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है। ये भारत का पहला समर्पित ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह है और देश का पहला सेमी-ऑटोमेटिक बंदरगाह भी है। बंदरगाह ने जुलाई, 2024 में परीक्षण शुरू किया और 3 दिसंबर को इसे वाणिज्यिक परिचालन के लिए प्रमाण पत्र मिला था। यह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्ग से सिर्फ 10 समुद्री मील की दूरी पर स्थित है।

Advertisement

थरूर

प्रधानमंत्री के साथ मंच पर नजर आए शशि थरूर

उद्घाटन समारोह के दौरान शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा किया। इस पर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि आप INDI गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं। शशि थरूर जी भी यहां बैठे हैं। आज का यह कार्यक्रम कई लोगों की नींद उड़ाने वाला है। जहां मैसेज जाना था चला गया।" इससे पहले बीती रात थरूर प्रधानमंत्री का स्वागत करने दिल्ली से केरल पहुंचे।

Advertisement