
प्रधानमंत्री मोदी 2 दिवसीय तमिलनाडु दौरे पर, 4,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा खत्म करने के बाद आज रात को तमिलनाडु पहुंचेंगे। वह राज्य में 4,800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें हवाई अड्डे का नया टर्मिनल भवन, रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 2 राजमार्ग, नए बंदरगाह कार्गो बर्थ और रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल हैं। तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिहाज से भी ये 2 दिवसीय दौरा अहम है।
परियोजनाएं
450 करोड़ रुपये की लागत वाले नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर 450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। 17,340 वर्ग मीटर में फैला यह टर्मिनल 1,350 यात्रियों और सालाना 20 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम है। इसमें 100 प्रतिशत LED लाइटिंग और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से अपशिष्ट जल के दोबारा उपयोग की सुविधा है। सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इससे तमिलनाडु में पर्यटन, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देगा।
राजमार्ग
2 अहम राजमार्ग परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री 2 राजमार्ग परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें NH-36 के सेथियाथोप-चोलपुरम खंड की 50 किलोमीटर की सड़क का चौड़ीकरण शामिल है, जिसकी लागत 2,350 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसमें 3 बायपास, एक किलोमीटर लंबा 4-लेन पुल, 7 फ्लाईओवर और कई अंडरपास शामिल हैं। दूसरी परियोजना में NH-138 तूतीकोरिन बंदरगाह रोड को 6-लेन का बनाया गया है। इसकी लागत करीब 200 करोड़ रुपये है और इससे माल ढुलाई आसान होगा, उद्योगों को फायदा होगा।
रेलवेवा
रेलवे से जुड़ी इन परियोजनाओं की भी मिलेगी सौगात
प्रधानमंत्री तमिलनाडु में 3 रेलवे परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे। इनमें 90 किलोमीटर लंबी मदुरै-बोदिनायक्कनूर लाइन का विद्युतीकरण, तिरुवनंतपुरम-कन्याकुमारी परियोजना के अंतर्गत 21 किलोमीटर लंबे नागरकोइल टाउन-कन्याकुमारी खंड का 650 करोड़ रुपए की लागत से दोहरीकरण और अरलवयमोझी-नागरकोइल जंक्शन और तिरुनेलवेली-मेलाप्पलायम के बीच लाइन दोहरीकरण शामिल है। इससे तमिलनाडु-केरल के बीच रेल संपर्क मजबूत होगा, प्रमुख मार्गों पर यात्रा का समय कम होगा और यात्री एवं माल ढुलाई क्षमता में सुधार होगा।
चोलपुरम
चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम से जुड़े उत्सव में भी हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री
27 जुलाई को प्रधानमंत्री तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जाएंगे। वहां वे गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र चोल प्रथम के सम्मान में एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे। वे तिरुवथिरई महोत्सव में भी हिस्सा लेंगे, जो महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती और उनकी दक्षिण-पूर्व एशिया की ऐतिहासिक समुद्री विजय यात्रा की 1000वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। इस उत्सव में शामिल होने के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।
जानकारी
कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे मुख्यमंत्री स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने लिखा, 'अस्पताल में भर्ती होने के कारण मैंने मुख्य सचिव के माध्यम से तमिलनाडु दौरे पर आए माननीय प्रधानमंत्री को एक याचिका भेजी है। इसे मुख्य सचिव प्रधानमंत्री मोदी को देंगे।'