प्रधानमंत्री मोदी का सिंगापुर दौरा, दोनों देशों के बीच सेमीकंडक्टर तकनीक समेत कई समझौते हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय सिंगापुर दौरे पर हैं। 4 सितंबर को सिंगापुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। आज (5 सितंबर) को सिंगापुर की संसद पहुंचे और प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग के साथ मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। दोनों देशों के बीच सेमीकंडक्टर समेत दूसरे क्षेत्रों में कई समझौते हुए।
नई तकनीक को लेकर हुआ ये समझौता
डिजिटल प्रौद्योगिकी में सहयोग के लिए भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और सिंगापुर के डिजिटल विकास और सूचना मंत्रालय के बीच समझौता हुआ। इससे दोनों देशों के बीच डिजिटल प्रौद्योगिकियों जैसे कि साइबर-सुरक्षा, 5G और उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे सुपर-कंप्यूटिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्रों में सहयोग को सुविधाजनक बनाने में मदद मिलेगी। यह डिजिटल क्षेत्र में कारीगरों के कौशल विकास के लिए सहयोग को भी सक्षम करेगा।
सेमीकंडक्टर को लेकर क्या समझौता हुआ?
सेमीकंडक्टर साझेदारी पर भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और सिंगापुर के व्यापार और उद्योग मंत्रालय के बीच समझौता हुआ। इसके तहत भारत और सिंगापुर सेमीकंडक्टर क्लस्टर विकसित करने और सेमीकंडक्टर डिजाइन और विनिर्माण में प्रतिभाओं को विकसित करने में सहयोग करेंगे। यह भारत में सिंगापुर के निवेश को भी सुगम बनाएगा। बता दें कि दुनिया में बनने वाली कुल सेमीकंडक्टर चिप्स का 10 प्रतिशत उत्पादन अकेला सिंगापुर करता है।
स्वास्थ्य को लेकर भी हुआ अहम समझौता
स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच भी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता अनुसंधान और नवाचार पर संयुक्त प्रयासों को सुगम बनाएगा और स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा क्षेत्रों में मानव संसाधन विकास में सहयोग को भी बढ़ावा देगा। इसके जरिए सिंगापुर में भारतीय स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को बढ़ावा देने की पहल भी की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी बोले- सिंगापुर हर विकासशील देश के लिए प्रेरणा
प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा, "आपके प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है। मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई। सिंगापुर सिर्फ एक सहयोगी देश नहीं, हर विकासशील देश के लिए एक प्रेरणा है। हम भी भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं। मुझे खुशी है कि हम इस दिशा में मिलकर कोशिश कर रहे हैं। " सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने भी प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए तस्वीरें साझा कीं।
आज कैसा रहेगा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम?
प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिन लॉरेन्स वॉन्ग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। दोनों देशों के नेताओं ने मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से भी मुलाकात की। आज प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम और वरिष्ठ मंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगे। इसके बाद वे सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ एक सेमीकंडक्टर फैक्ट्री का दौरा भी करेंगे। फिर सिंगापुर की बड़ी कंपनियों के मुखियों के साथ भी एक बैठक करेंगे।