रोजगार मेला: प्रधानमंत्री मोदी ने 71,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- हमने रोजगार पैदा किए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक रोजगार मेले में शामिल हुए और यहां 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, "देश के युवाओं के लिए नए-नए अवसरों का निर्माण हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। सरकार ने रोजगार के नए अवसर पैदा किए।" आयोजन देशभर के 45 स्थानों पर किया गया। देशभर से चुने गए ये युवा केंद्र और राज्य सरकार के तहत विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देंगे।
किन-किन पदों के लिए बांटे गए नियुक्ति पत्र?
ये भर्तियां केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों और मंत्रालयों के साथ-साथ राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में अलग-अलग पदों पर की गई हैं। इनमें ग्रामीण डाक सेवा, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी, नर्सिंग अधिकारी, कर सहायक, फायरमैन, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, लेखा परीक्षक, प्रधानाचार्य और सहायक प्रोफेसर आदि शामिल हैं। इससे पहले पिछले साल 22 अक्टूबर को भी रोजगार मेले में 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।