प्रधानमंत्री मोदी ने कच्छ में जवानों के बीच मनाई दिवाली, मिठाई खिलाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ दिवाली मनाई। कच्छ में सर क्रीक क्षेत्र के लक्की नाला में सीमा सुरक्षा बल (BSF), भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों के साथ उन्होंने दिवाली मनाई। प्रधानमंत्री ने अपने हाथों से जवानों को मिठाई खिलाई और त्योहार की शुभकामनाएं दीं। बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी हर साल देश के जवानों के साथ दिवाली मनाते रहे हैं।
दिवाली पर 11वीं बार जवानों के बीच पहुंचे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 11वीं बार जवानों के साथ दिवाली मनाई। वे 4 बार जम्मू-कश्मीर और 2 बार हिमाचल प्रदेश में जवानों के साथ दिवाली मना चुके हैं। पिछले साल प्रधानमंत्री ने हिमाचल के लेपचा में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। इससे पहले 2022 में वे कारगिल में सैनिकों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे थे। 2021 में दिवाली पर प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर पहुंचे थे। 2020 में उन्होंने जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर दिवाली मनाई थी।
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी दिवाली की बधाई
दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री ने लिखा, 'देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं। मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो।' इससे पहले प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती और एकता दिवस के मौके पर गुजरात के केवड़िया पहुंचे थे। यहां उन्होंने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।