
प्रधानमंत्री मोदी जीत को लेकर आश्वस्त, मंत्रियों को दिया नई सरकार का रोडमैप बनाने का निर्देश
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि उन्होंने रविवार सुबह एक बैठक में अपने मंत्रियों से नई सरकार के पहले 100 दिन और पूरे कार्यकाल के लिए रोडमैप तैयार करने को कहा है।
उन्होंने मंत्रियों से अपने मंत्रालयों के सचिवों और दूसरे अधिकारियों के साथ मिलकर यह चर्चा करने को कहा है कि इस रोडमैप को कैसे बेहतर तरीके से लागू किया जा सकता है।
भरोसा
भाजपा को तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह कैबिनेट बैठक में अपने मंत्रियों को ये निर्देश दिए हैं। यह बैठक लोकसभा चुनाव की घोषणा के एक दिन बाद हुई है।
बता दें कि केंद्र में सरकार चला रही भाजपा ने इन चुनावों में अपने दम पर 370 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। अपने सहयोगियों के साथ वह 400 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
प्रधानमंत्री कई मौकों पर कह चुके हैं कि भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी।
लोकसभा चुनाव
7 चरणों में होंंगे लोकसभा चुनाव
देश में लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है। पिछली बार की तरह इस बार भी 7 चरणों में मतदान होगा।
19 अप्रैल को पहले चरण, 26 अप्रैल को दूसरे चरण, 7 मई को चौथे चरण, 20 मई को पांचवे चरण, 25 मई को छठे चरण और 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के मतदान होगा और 4 जून को नतीजे आ जाएंगे।
करीब 2 दशक बाद जून में लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।