Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, कैसे 'मैन vs वाइल्ड' के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने समझी उनकी हिंदी

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, कैसे 'मैन vs वाइल्ड' के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने समझी उनकी हिंदी

Aug 25, 2019
07:22 pm

क्या है खबर?

रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि कैसे डिस्कवरी के प्रसिद्ध शो 'मैन vs वाइल्ड' के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने हिंदी में कही उनकी बातों को समझा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 12 अगस्त को शो के प्रसारण के बाद ये एक ऐसा सवाल है जो उनसे हर जगह पूछा गया। अब प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' में इन सभी लोगों के सवाल का जवाब दिया है।

जिज्ञासा

लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा, क्या बातचीत को एडिट किया गया था?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कुछ लोग संकोच के साथ मुझसे एक बात पूछते हैं कि मोदी जी ये बताइए कि आप हिंदी बोल रहे थे और बेयर ग्रिल्‍स हिंदी जानते नहीं हैं, तो आप दोनों के बीच इतनी तेज बातचीत कैसे हुई?" कई लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी से ये भी पूछा कि क्या शो में उनके और ग्रिल्स के बीच बातचीत को बाद में एडिट किया गया था या फिर इसके लिए कितनी बार शूटिंग करनी पड़ी।

जवाब

तकनीक की मदद से संभव हुई आसान बातचीत

इसका जवाब देते हुए मोदी ने कहा, "इसमें कोई रहस्‍य नहीं है। वास्‍तविकता तो यह है कि बेयर ग्रिल्‍स के साथ बातचीत के दौरान तकनीक का भरपूर इस्‍तेमाल किया गया।" उन्होंने कहा, "जब मैं कुछ बोलता था तो तुरंत ही अंग्रेजी में साथ के साथ अनुवाद होता था।" मोदी ने बताया कि बेयर ग्रिल्‍स के कान में एक छोटा सा कार्डलेस इंस्‍ट्रूमेंट लगा हुआ था। वे बोलते थे हिंदी में, लेकिन ग्रिल्स को सुनाई देता था अंग्रेजी में।

अपील

प्रधानमंत्री ने लोगों से की उत्तर-पूर्व जाने की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे संवाद आसान हो गया और यही तकनीक का कमाल है। उन्होंने कहा कि इस शो के बाद बड़ी संख्‍या में लोग जिम कार्बेट की चर्चा करते नजर आए। उन्होंने लोगों से घूमने के लिए उत्तर-पूर्व के राज्यों में जाने की अपील भी की। उन्होंने कहा, "मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि नॉर्थ ईस्‍ट जाइए। क्‍या प्रकृति है वहां पर, आप देखते ही रह जाएंगे। आपके भीतर का विस्‍तार हो जाएगा।"

सफलता

बेहद सफल सिद्ध हुआ था शो

बता दें कि 12 अगस्त को प्रसारित हुआ 'मैन vs वाइल्ड' का ये शो भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बेहद सफल साबित हुए था। ट्रेडिंग के मामले में शो ने टीवी जगत के एक बड़े शो सुपर बाउल 53 को भी पीछे छोड़ दिया था। प्रधानमंत्री मोदी के 'मैन vs वाइल्ड' शो को सोशल मीडिया पर 3.6 अरब इंप्रेशन मिले थे, जबकि 3.4 अरब इंप्रेशन के साथ सुपर बाउल इससे पिछड़ गया था।

शो

जिम कार्बेट नेशनल पार्क गए थे मोदी और ग्रिल्स

इस विशेष शो में प्रधानमंत्री मोदी ग्रिल्स के साथ उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में गए थे और उनके साथ अपने जीवन के कई अहम किस्से साझा किए थे। उन्होंने ग्रिल्स को चायवाले के बेटे के तौर पर अपनी साधारण शुरूआत से लेकर आध्यात्मिक जागृति के लिए अकेले हिमालय की यात्रा तक के बारे में बताया था। प्रधानमंत्री मोदी ने शो में जाने का कारण पर्यावरण और वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना बताया था।