
दिल्ली: पायलट और उसके पति की पिटाई, 10 वर्षीय घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने का आरोप
क्या है खबर?
दिल्ली के द्वारका में महिला पायलट और उनके पति की गुस्साई भीड़ ने पिटाई कर दी। दंपति पर 10 साल की बच्ची को घरेलू सहायिका बनाने और उसको प्रताड़ित करने का आरोप लगा है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें लोग दंपति को बुरी तरह घसीटते और पीटते नजर आ रहे हैं। महिला के पति भी एयरलाइन में कर्मचारी हैं।
पुलिस ने दंपति को हिरासत में लेकर दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्रताड़ना
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंपति अलग-अलग एयरलाइन में काम करते हैं। उन्होंने करीब 2 महीने पहले 10 साल की बच्ची को 24 घंटे के लिए घरेलू सहायिका के तौर पर रखा था। बुधवार को बच्ची मौका मिलने पर भाग गई, जिससे घटना का खुलासा हुआ।
परिजनों ने बच्ची की आंखों और शरीर पर चोट के निशान देखें तो दंपति के घर पहुंचे। परिजनों ने पहले पुलिस को सूचना दी, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही दंपति की पिटाई शुरू कर दी।
ट्विटर पोस्ट
गुस्साई भीड़ ने दंपति को पीटा
दिल्ली के द्वारका में एक महिला पायलट और उसके पति को एक 10 साल की लड़की को घरेलू सहायिका के रूप में नियुक्त करने और उसे प्रताड़ित करने के आरोप में भीड़ ने पीटा।
— Versha Singh (@Vershasingh26) July 19, 2023
लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। IPC की धारा 323,324,342 और बाल श्रम अधिनियम, 75 JJ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया… pic.twitter.com/MyZ6T5dlzD