फिजिक्सवाला ने कोटा सेंटर मैनेजर को किया बर्खास्त, छात्र से हाथपाई का वीडियो हुआ था वायरल
फिजिक्सवाला ने राजस्थान के कोटा स्थित अपने एक सेंटर के मैनेजर को बर्खास्त कर दिया है। सोशल मीडिया पर मैनेजमेंट और छात्र के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी ने मैनेजर को बर्खास्त किया है। मामले पर कंपनी ने एक बयान में कहा, "छात्र फिजिक्सवाला की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और इसलिए केंद्र प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।" वायरल वीडियो में मैनेजमेंट का एक सदस्य छात्र को धक्का देते हुए दिखाई दिया था।
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र ने अपने कोटा सेंटर में शिक्षक गुणवत्ता को लेकर विवाद खड़ा किया था। इसी बात पर बहस बढ़ने के बाद मैनेजमेंट और छात्र के बीच हाथापाई शुरू हो गई। वहां मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी ने मामले पर कार्रवाई की है। वायरल वीडियो पर कई अन्य छात्रों ने भी फिजिक्सवाला पर खराब मैनेजमेंट का आरोप लगाया है।