दिसंबर में एक हजार करोड़ रुपये की शराब पी गए दिल्लीवाले
बीते दिसंबर में दिल्ली में लोगों ने 1,000 करोड़ रुपये की कीमत की शराब पी थी। अभी तक दिसंबर महीने में बेची गई बोतलों की संख्या सामने नहीं आई है, लेकिन एक्साइज विभाग को मिली ड्यूटी के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है। TOI के मुताबिक, दिसंबर 2019 में एक्साइज विभाग को शराब पर ड्यटी के तौर पर 465 करोड़ रुपये मिले। यह ड्यूटी दिसंबर, 2018 में मिली 460 करोड़ रुपये से 5 करोड़ ज्यादा है।
119 सालों में दूसरा सबसे ठंडा दिसंबर था दिसंबर, 2019
एक्साइज विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ठेकों, बार और होटलों में भेजी गई बोतलों की संख्या के आधार पर इस रकम का अनुमान लगाया गया है। दिल्ली में शराब के कुल 864 ठेके हैं, जबकि 951 होटल, बार और क्लबों को शराब परोसने का लाइसेंस मिला हुआ है। दिल्ली में दिसंबर में सबसे ज्यादा शराब की खपत दिसंबर, 2019 में हुई, जो पिछले 119 सालों का दूसरा सबसे ठंडा दिसंबर था।
नवंबर में कम हुई थी कई ब्रांड्स की कीमत
सूत्रों ने बताया कि एक्साइज विभाग को मिली इतनी बड़ी रकम में बड़ा योगदान इंपोर्टेड शराब के ब्रांड की कीमतों में की गई कमी रही। विभाग ने नवंबर, 2019 में विदेशी शराब के 10 ब्रांड्स की कीमतों में 20-25 प्रतिशत की कटौती की थी।
कीमतों में कमी से बढ़ी ड्यूटी
कीमत कम होने के कारण इन ब्रांड्स की बिक्री में तीन गुणा का इजाफा देखा गया। कीमत कम होने से पहले लोग इन्हीं शराब की बोतलों की पड़ोसी राज्य हरियाणा से खरीदकर दिल्ली लाते थे। नवंबर में शराब सस्ती होने के बाद लोगों ने इन ब्रांड्स को दिल्ली से ही खरीदना शुरू कर दिया, जिसका असर विभाग को हुई आमदनी में देखा जा सकता है। इस आमदनी के आधार पर दिल्ली में शराब की खपत का अंदाजा लगाया गया है।
कई डिपार्टमेंटल स्टोर हुए थे बंद
सूत्रों ने बताया कि एक्साइज विभाग की आमदनी में और इजाफा हो सकता था अगर सरकार ने शराब और बीयर बेचने वाले 120 डिपार्टमेंटल स्टोर को बंद नहीं किया होता। अनियमितताओं की शिकायतों पर सरकार ने इन स्टोर्स को बंद कर दिया था।
नये साल पर कटा 500 से ज्यादा लोगों का चालान
दिल्ली पुलिस ने नव वर्ष संध्या पर शराब पीकर गाड़ी चला रहे 509 लोगों का चालान किया था। नये साल के उत्सव को देखते हुए शहर में 15,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इस दौरान बाजारों, मॉल्स, फाइव स्टार होटलों, रेस्टोरेंट्स, पब और बार के आसपास पुलिस तैनात की गई थी। पुलिस ने पहले ही चेतावनी जारी दी थी कि अगर कोई उपद्रव करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।