
पंजाब मेल में आग की अफवाह के बाद चलती ट्रेन से कूदे लोग, 20 यात्री घायल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रविवार सुबह बिलपुर और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच पंजाब मेल एक्सप्रेस में आग की अफवाह से भगदड़ मच गई।
इस दौरान दर्जनों यात्री जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूद गए। इसमें 20 यात्री घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने घायलों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस अफवाह फैलाने वालों का पता लगाने में जुटी है।
घटना
कैसे हुई घटना?
न्यूज 18 के अनुसार, GRP अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 13006 पंजाब मेल एक्सप्रेस अमृतसर से हावड़ा जा रही थी। वह सुबह करीब साढ़े 8 बजे बिलपुर और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच पहुंची थी। उसी दौरान जनरल कोच में धुंआ उठता देख लोगों को बोगी में आग लगने का अहसास हुआ। ऐसे में यात्री ट्रेन से कूदकर भागने लग गए।
उन्होंने बताया, इस घटना में 20 यात्री घायल हो गए, जिन्हें शाहजहांपुर अस्तपताल में भर्ती कराया गया है।
कारण
जरनल बोगी में कैसे उठा धुंआ?
ट्रेन में सफर कर रहे एक अन्य चश्मदीद यात्री ने GRP अधिकारी को बताया कि सीजफायर का सिलेंडर लीक होने से जनरल बोगी में धुंआ निकला था, लेकिन लोगों को लगा कि यह आग लगने का धुंआ है। कुछ लोगों ने आग लगने का शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद भगदड़ मच गई।
पुलिस ने बताया कि किसी यात्री ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका। उसके बाद पूरी ट्रेन की तलाशी ली गई, लेकिन सबकुछ सही पाया गया है।