
बिहार: तेज प्रताप यादव के 'इशारे' पर नाचने वाले सिपाही को लाइन हाजिर किया गया
क्या है खबर?
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में है। होली के दिन तेज प्रताप ने अपने सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी से जबरन डांस करवाया था। इसका वीडियो भी सामने आया था।
अब नाचने वाले कांस्टेबल दीपक कुमार को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह दूसरे पुलिसकर्मी को तेज प्रताप की सुरक्षा में लगाया गया है।
मामला
क्या है मामला?
दरअसल, होली के दिन तेज प्रताप के आधिकारिक आवास पर मिलन समारोह रखा गया था। इस दौरान तेज प्रताप मंच पर रखे सोफे पर बैठे थे और उनके हाथ में माइक था।
तभी उन्होंने वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी से कहा, "ऐ सिपाही, ऐ दीपक, अभी एक गाना बजाएंगे, जिस पर तुमको ठुमका लगाना पड़ेगा। नहीं लगाओगे, तो तुमको 'सस्पेंड' कर देंगे। बुरा न मानो होली है।"
इसके बाद सिपाही अपना दाहिना हाथ हवा में लहराता दिखाई देता है।
चालान
यातायात विभाग ने तेज प्रताप का चालान भी काटा
दूसरी ओर, पटना यातायात विभाग ने तेज प्रताप यादव का चालान काट दिया है।
होली वाले दिन वे मुख्यमंत्री आवास के बाहर बिना हेलमेट पहने अपने निजी वाहन से घूम रहे थे। उनके वाहन का बीमा और प्रदूषण कार्ड भी नहीं था।
इसके बाद ट्रैफिक ने तेज प्रताप का हेलमेट के लिए 1,000 रुपये, प्रदूषण कार्ड के लिए 1, 000 रुपये और बीमे के लिए 2,000 रुपये का चालान काटा है।