Page Loader
इंडिगो विमान की पटना-दिल्ली फ्लाइट का इंजन खराब हुआ, पटना हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग
पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई (तस्वीर: विकिमीडिया)

इंडिगो विमान की पटना-दिल्ली फ्लाइट का इंजन खराब हुआ, पटना हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग

लेखन गजेंद्र
Aug 04, 2023
10:52 am

क्या है खबर?

बिहार के पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान को उड़ान भरने के 3 मिनट बाद ही पटना हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। बताया जा रहा है कि विमान के एक इंजन में खराबी आने के बाद यह निर्णय लिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना हवाई अड्डे के निदेशक ने बताया कि इंडिगो का विमान 6E 2433 सुबह 9ः00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ था, लेकिन 3 मिनट बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई।

इमरजेंसी लैंडिंग

विमान में सवार थे 181 यात्री

जानकारी के मुताबिक, विमान में 181 यात्री सवार थे। जब उनको इंजन में खराबी के बारे में पता चला तो सभी घबरा गए। हालांकि, पायलट ने विमान को सावधानीपूर्वक 9ः11 बजे पटना हवाई अड्डे पर उतार लिया गया। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बता दें कि जून में पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट विमान के इंजन में धुआं उठा था, जिसके बाद आनन-फानन में विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी।