संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू होने के आसार, नए संसद भवन में होगी कार्यवाही
संसद के मानसून सत्र की तारीखों को लेकर बुधवार को संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCPA) की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल जो प्रस्तावित तारीख समिति के सामने पेश की गई है, वह 17 जुलाई से 10 अगस्त तक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में समिति आज इस पर अंतिम निर्णय लेगी।
केंद्रीय अध्यादेश और UCC पर हंगामे के आसार
मानसून सत्र में इस बार दिल्ली के अफसरों के तबादले और तैनाती से जुड़े केंद्रीय अध्यादेश को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अध्यादेश के खिलाफ कई राज्यों की पार्टियों से संसद में समर्थन मांगा है। हालांकि, अभी तक कांग्रेस ने अपना रुख साफ नहीं किया। समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर भी हंगामे के आसार हैं। UCC पर ड्रॉफ्ट तैयार करने के लिए अभी जनता से सुझाव मांगे गए हैं।