
'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाए पाकिस्तान ने LoC पर की गोलीबारी, बच्चों समेत 15 लोगों की मौत
क्या है खबर?
पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान बौखला गया है।
पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा (LoC) पर रात से ही गोलीबारी कर रही है। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई है और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं।
गोलीबारी से सबसे ज्यादा नुकसान पुंछ जिले के सीमावर्ती गावों में हुआ है।
गोलीबारी
उरी में 5 बच्चों समेत 10 घायल
अधिकारियों के मुताबिक, पुंछ में LoC के पास बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी और पुंछ जिला मुख्यालय में भी गोलाबारी की खबर है।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है।
बारामूला जिले के उरी सेक्टर में गोलाबारी में 5 बच्चों सहित 10 लोग घायल हुए हैं। वहीं, राजौरी में 3 लोगों के घायल होने की खबर है।
कुपवाड़ा के करनाह सेक्टर में गोलाबारी से कई घरों में आग लग गई है।
गुरुद्वारे
पाकिस्तान ने गुरुद्वारे पर भी किया हमला
पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में LoC के नजदीक गुरुद्वारे पर भी हमला किया है। इसमें अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह और रूबी कौर नामक लोगों की मौत हो गई है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हमले की निंदा करते हुए कहा, "जहां सबके भले के लिए अरदास की जाती है, वहां इस प्रकार का हमला करना अत्यंत निंदनीय है। लोगों को लक्ष्य बनाना बिल्कुल गलत है। हम मरने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।"
जवाब
भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबेर गली में गोलीबारी कर एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है।'
कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी चौकियां नष्ट कर दी हैं।
वहीं, सुरक्षा को देखते हुए आज जम्मू के 5 जिलों में शैक्षणिक संस्थान बंद रखे गए।
बैठक
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की आपात बैठक
LoC पर हालात को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। उन्होंने कहा, "जैसा कि सूचना मिल रही है, पाकिस्तान ने अपनी हदें पार करके नागरिक आबादी को निशाना बनाने का काम किया है। इसलिए मैंने स्थिति का जायजा लिया है और हम बदलते हालात के साथ उससे निपट रहे हैं।"
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी उमर अब्दुल्ला से बातचीत की।