
पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी, फिर की भारतीय सीमा में ड्रोन भेजने की कोशिश
क्या है खबर?
शनिवार सुबह पाकिस्तान से लगी राजस्थान सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया, जिसे सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने वापस भगा दिया।
BSF अधिकारी के अनुसार, ड्रोन भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन यह जवानों की नजरों से बच नहीं पाया।
जवानों ने ड्रोन को मार गिराने की कोशिश की, लेकिन यह वापस पाकिस्तान की तरफ जाने में सफल रहा।
बता दें कि पाकिस्तान पहले भी भारत की तरफ कई ड्रोन भेज चुका है।
हिंदूमलकोट सीमा
हिंदूमलकोट सीमा पर सुबह 5 बजे हुई घटना
BSF अधिकारी के अनुसार, सुबह 5 बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन ने श्रीगंगानगर के नजदीक हिंदूमलकोट सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की।
अधिकारी ने बताया कि जैसे ही इसे देखा गया, जवानों ने फायरिंग करना शुरु कर दिया।
जवानों की कार्रवाई के कारण ड्रोन को वापस भागने को मजबूर होना पड़ा और यह पाकिस्तानी सीमा के अंदर जाने में कामयाब रहा।
पाकिस्तान की इस हरकत के लिए BSF पाक रेंजर्स के सामने विरोध दर्ज करा सकती है।
ग्रामीणों में दहशत
हिंदूमलकोट में 1971 के बाद पहली बार चली गोली
हिंदूमलकोट के आसपास के इलाकों में ग्रामीणों ने भी भारी फायरिंग की आवाज सुनी। ग्रामीणों के अनुसार, काफी समय तक रुक-रुक कर फायरिंग होती रही।
इस कारण कुछ समय के लिए ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था।
एक दिन पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीमावर्ती इलाकों और हिंदूमलकोट का दौरा किया था।
बता दें कि 1971 के बाद यह पहली बार है जब हिंदूमलकोट सीमा पर कोई गोली चली हो।
तनाव
दोनों देशों के बीच तनाव का अंतरराष्ट्रीय सीमा पर असर
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले और भारत की बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच भारी तनाव है और इसका असर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी देखने को मिल रहा है।
पाकिस्तान इससे पहले भी भारत की तरफ ड्रोन भेजने की कई कोशिशें कर चुका है।
शुक्रवार को पाकिस्तान के अवैध तत्वों ने भारतीय मछुआरों को भी निशाना बनाया था, जिसके बाद नौसेना और BSF पूरी तरह से चौंकन्ने हैं।
जानकारी
पाकिस्तान कर चूका है भारतीय सीमा में ड्रोन भेजने की कई कोशिशें
पाकिस्तान इससे पहले भी भारतीय सीमा में अपने ड्रोन भेजने की कई कोशिशें कर चूका है। सोमवार, 04 मार्च को ही भारतीय लड़ाकू विमान सुखोई-30 ने राजस्थान की सीमा में घुस आए पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था।