LOADING...
गुजरात: भारतीय सीमा के 11 किलोमीटर अंदर पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, 10 लोग थे सवार
गुजरात: भारतीय सीमा के 11 किलोमीटर अंदर पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव

गुजरात: भारतीय सीमा के 11 किलोमीटर अंदर पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, 10 लोग थे सवार

Jan 09, 2022
04:43 pm

क्या है खबर?

भारतीय तट रक्षक (ICG) दल ने गुजरात में भारतीय सीमा के लगभग 11 किलोमीटर अंदर एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है। इस नाव में 10 लोग सवार थे। सरकारी प्रवक्ता के बयान के अनुसार, नाव को पोरबंदर लाया जा रहा है और यहां पकड़े गए लोगों से विस्तृत पूछताछ की जाएगी। आरोप है कि पाकिस्तानी नाव ने भारतीय बलों को देखते ही भागने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें असफल रहे।

रिपोर्ट

नाव से मिली 2,000 किलोग्राम मछली और 600 लीटर ईंधन- रिपोर्ट

सुरक्षा अधिकारी ने ट्वीट कर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ICG के जहाज अंकित ने शनिवार रात चलाए गए एक ऑपरेशन में अरब सागर में भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी नाव 'यासीन' को पकड़ा। जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, नाव से 2,000 किलोग्राम मछली और 600 लीटर ईंधन बरामद किया गया है और नाव में सवार लोगों के पास दस्तावेज नहीं थे। पोरबंदर लाकर उनसे पूछताछ की जाएगी।

साजिश

ड्रग्स तस्करी के लिए होता है पाकिस्तानी नावों का इस्तेमाल

बता दें कि हालिया समय में पाकिस्तानी नावों के भारतीय इलाके में घुसने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इन नावों का इस्तेमाल मुख्य तौर पर ड्रग्स की तस्करी के लिए किया जाता है। हालांकि कई बार मछुआरे भी गलती से सीमा पार कर जाते हैं। ऐसे मछुआरों की दोनों देश पूछताछ के बाद अदला-बदली कर लेते हैं। हालांकि इससे पहले पुष्टि की जाती है कि नाव का जासूसी या तस्करी के लिए इस्तेमाल तो नहीं हो रहा था।

Advertisement

घटनाएं

पिछले साल भी पकड़ी गई थीं ड्रग्स की तस्करी कर रही पाकिस्तानी नावें

हालिया समय की घटनाओं की बात करें तो पिछले साल 20 दिसंबर को गुजरात तट के पास ही एक और पाकिस्तानी नाव को पकड़ा गया था। इस नाव से 77 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई थी जिसकी कीमत उस समय 400 करोड़ रुपये के आसपास थी। इससे पहले 15 सितंबर को ICG ने गुजरात तट के पास भारतीय सीमा के अंदर एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा था। इसमें 12 लोग सवार थे।

Advertisement

आतंकी घटनाएं

नावों के जरिए आए आतंकियों ने ही दिया था मुंबई आतंकी हमले को अंजाम

पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए भी मछुआरों की नावों का इस्तेमाल करता है। 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए अब तक के सबसे भीषण आतंकी हमले को इसी तरह से अंजाम दिया गया था। हमले को अंजाम देने वाले 10 आतंकी नावों के जरिए ही कराची से मुंबई आए थे। ये सभी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी थे। इस हमले में लगभग 170 लोग घायल हुए थे, वहीं सैकड़ों घायल हुए थे। मरने वालों में विदेशी भी थे।

Advertisement