Page Loader
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान छात्रों का विरोध, कई सवाल पूछे
ममता बनर्जी का ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में क्यों हुआ विरोध

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान छात्रों का विरोध, कई सवाल पूछे

लेखन गजेंद्र
Mar 28, 2025
11:19 am

क्या है खबर?

ब्रिटेन के दोरे पर पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के केलॉग कॉलेज में अपने भाषण के दौरान छात्रों के एक समूह के विरोध का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री बनर्जी कॉलेज सभागार में बोलने जा रही थीं, तभी छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया और उन्होंने आरजी कर अस्पताल मामला, चुनाव के बाद हिंसा मुद्दों पर सवाल उठाते हुए भाषण को बाधित किया। बनर्जी भी विरोध से न घबराकर शांतिपूर्वक प्रदर्शनकारी छात्रों को जवाब देती रहीं।

विरोध

बनर्जी ने प्रदर्शनकारी छात्रों से क्या कहा?

मुख्यमंत्री बनर्जी ने आरजी कर मामले में छात्रों को जवाब देते हुए कहा, "ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है, ये मामला केंद्र सरकार के पास है। यहां राजनीति मत करो, ये मंच राजनीति के लिए नहीं है। आप झूठ बोल रहे हैं। इसे राजनीतिक मंच मत बनाओ। आप बंगाल जाओ और अपनी राजनीतिक पार्टी को कहो कि वो और मजबूत हो जाए। आप मेरा अपमान नहीं कर रहे हैं, आप अपनी संस्था का अपमान कर रहे हैं।"

विरोध

छात्रों ने दागे हिंदू उत्पीड़न का सवाल

विरोध के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने बंगाल में हिंदू उत्पीड़न का मुद्दा उठाया, जिस पर बनर्जी ने कहा, "मैं हर धर्म का समर्थन करती हूं। मैं हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई का समर्थन करती हूं। एक जाति का नाम मत लो, सबका नाम लो। आप लोग जो कर रहे हैं वो सही नहीं है। आप लोग जो राजनीति कर रहे हैं, मेरे अल्ट्रा लेफ्ट दोस्त और सांप्रदायिक दोस्त ऐसा नहीं करते हैं।" इस दौरान "वापस जाओ" के नारे भी लगे।

तस्वीर

ममता ने दिखाई अपनी पुरानी तस्वीर

हंगामा शांत न होने पर बनर्जी ने नाटकीय तरीके से 1990 के दशक की अपनी एक पोस्टर आकार की तस्वीर दिखाई, जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट थी और पट्टियां बंधी थी। उन्होंने कहा, "पहले मेरी तस्वीर देखिए, किस तरह मुझे मारने की कोशिश की गई।" छात्रों ने उनसे बंगाल से टाटा समूह की विवादास्पद वापसी को लेकर भी सवाल पूछा, जिस पर उन्होंने 1990 के दशक की तस्वीर का इस्तेमाल किया।

ट्विटर पोस्ट

ममता बनर्जी छात्रों के विरोध का सामना करते हुए

बाधा

वामपंथी पार्टी की छात्र इकाई ने ली विरोध की जिम्मेदारी

बनर्जी को केलॉग कॉलेज में महिलाओं, बच्चों और हाशिए पर पड़े वर्गों के लिए सामाजिक विकास पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था। उनके भाषण के दौरान व्यवधान के लिए वामपंथी संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया- यूनाइटेड किंगडम (SFI-UK) ने जिम्मेदारी ली है। अपने फेसबुक पेज पर उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल के छात्रों और मेहनतकश जनता के समर्थन में, SFI-UK ने ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के भ्रष्ट, अलोकतांत्रिक शासन के विरोध में अपनी आवाज उठाई।"