जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: सुरक्षा के लिए 300 से अधिक अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की कंपनियां होंगी तैनात
जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की 300 से अधिक अतिरिक्त कंपनियां तैनात की जाएंगी। इसको लेकर जम्मू-कठुआ रेंज के उप-महानिरीक्षक (DIG) शिव कुमार शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया और अर्धसैनिक बलों के लिए आवास सुविधाओं का भी आंकलन किया। विधानसभा चुनाव के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा देने के लिए CRPF, BSF, सहस्त्र सीमा बल (SSB) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) सहित अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को तैनात किया गया है।
जम्मू पहुंच चुके हैं अर्धसैनिक बल
DIG शिव कुमार बुधवार रात जम्मू के बारी ब्राह्मण रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और वहां सुरक्षाबलों का स्वागत किया। अधिकारियों ने बताया कि DIG ने अर्धसैनिक बलों को उनकी ड्यूटी की संवेदनशीलता और महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ पूर्ण सहयोग पर जोर दिया। PTI के अनुसार, ये अर्धसैनिक बल जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में विधानसभा चुनावों के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए तैनात किए जाएंगे।
कब होने हैं चुनाव?
जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में चुना होना है। पहले चरण के लिए 28 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके लिए 18 सितंबर को मतदान होगा। दूसरे चरण के लिए 29 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी हुआ और इसके लिए मतदान 25 सितंबर को होना है। तीसरे और अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। बता दें, धरा 370 हटने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव होने हैं।