मणिपुर हिंसा: 'INDIA' का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा इंफाल, हिंसा प्रभावित लोगों से करेगा मुलाकात
विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA का 20 सांसदों का एक प्रतिनिधि मंडल इंफाल पहुंच गया है। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान विपक्षी सांसद मणिपुर हिंसा से प्रभावित हुए लोगों से मिलेंगे और हिंसाग्रस्त राज्य की जमीनी हकीकत का आंकलन करेंगे। INDIA सांसदों का यह दौरा केंद्र सरकार के खिलाफ गठबंधन द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में बहुप्रतीक्षित चर्चा से पहले हो रहा है। बता दें कि मणिपुर में करीब 3 महीने से हिंसा जारी है।
20 सदस्यीय INDIA प्रतिनिधमंडल पहुंचा मणिपुर
विपक्षी गठबंधन INDIA के प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, फूलो देवी शामिल है। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस (TMC) से सुष्मिता देव, आम आदमी पार्टी (AAP) से सुशील गुप्ता, शिवसेना उद्धव बाल ठाकरे से अरविंद सावंत भी मणिपुर पहुंचे हैं। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से मनोज कुमार झा, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) से कनिमोझी करुणानिधि, जनता दल यूनाइटेड (JDU) से राजीव रंजन सिंह और अनिल प्रसाद हेगड़े भी शामिल हैं।
विपक्षी पार्टियों के ये नेता भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा
प्रतिनिधिमडंल में भारतीय कम्युनिट पार्टी (CPI) से संदोश कुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से एए रहीम, समाजवादी पार्टी (SP) से जावेद अली खान, राष्ट्रीय लोक दल (RLD) से जयंत सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से महुआ माजी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से मोहम्मद फैजल भी शामिल हैं। इसके अलावा इंडियन यूनियम मुस्लिम लीग (IUML) से मोहम्मद बशीर, रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP) से एनके प्रेमचंद्रन, विदुथलाई चिरुथिगल काची (VCK) से डी रविकुमार और थिरु थोल थिरुमावलवन भी मणिपुर पहुंचे हैं।
विपक्षी प्रतिनिधिमंडल का क्या रहेगा कार्यक्रम?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज विपक्षी प्रतिनिधिमंडल राज्य के घाटी और पहाड़ी दोनों क्षेत्रों दौरा करेगा। प्रतिनिधिमंडल के कुछ सदस्य हेलीकॉप्टर से सर्वाधिक हिंसा प्रभावित चुराचांदपुर जिले पहुंचकर यहां राहत शिविरों में रह रहे लोगों से भी मुलाकात करेंगे। रविवार सुबह विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्य मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से राजभवन में मुलाकात करेंगे। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्य में चल रही स्थिति और शांति लाने के संभावित उपायों को लेकर राज्यपाल से चर्चा की जाएगी।
कांग्रेस सांसद बोले- वास्तविक स्थिति का आंकलन करने जा रहे हैं
मणिपुर रवाना होने पहले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल राजनीतिक मुद्दे उठाने नहीं बल्कि मणिपुर के लोगों का दर्द समझने जा रहा है। उन्होंने कहा, "हम सरकार से मणिपुर हिंसा का समाधान खोजने की बात कह रहे हैं। यह कानून-व्यवस्था का नहीं है, बल्कि सांप्रदायिक हिंसा का मामला है। इसका असर पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ रहा है। हम मणिपुर में जमीनी स्तर पर वास्तविक स्थिति का आंकलन करने जा रहे हैं।"
INDIA गठबंधन के सांसदों का मणिपुर दौरा दिखावा- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मणिपुर गए INDIA गठबंधन के सांसदों का यह दिखावा मात्र है। जब वे मणिपुर से वापस आएंगे तो मैं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन से पश्चिम बंगाल जाने का अनुरोध करूंगा।" उन्होंंने कहा, मैं सांसद अधीर रंजन से पूछना चाहता हूं कि क्या वे राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार से सहमत हैं। राजस्थान में जहां महिलाओं के खिलाफ हत्याएं और अपराध होते हैं, विपक्ष वहां नहीं गया। क्या INDIA गठबंधन राजस्थान भी जाएगा।"
मणिपुर में क्यों हो रही है हिंसा?
मणिपुर हाई कोर्ट ने मार्च में मणिपुर सरकार से गैर-आदिवासी मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा दिए जाने की याचिका पर विचार करने को कहा था। इसका कुकी आदिवासियों ने विरोध किया और उनकी एकजुटता मार्च के बाद 3 मई को हिंसा भड़क गई थी। उसके बाद से ही मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है और यहां 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।