ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान ने किया हमला

भारत ने सुरक्षा स्थिति के कारण करतारपुर कॉरिडोर बंद किया
पाकिस्तान के साथ लगातार बढ़ते तनाव के बीच भारत ने करतारपुर कॉरिडोर को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है। अब भारत की ओर से वहां किसी को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पाकिस्तान ने भारत की वायु रक्षा प्रणालियों के परीक्षण और खुफिया जानकारी जुटाने के लिया किया था हमला
VIDEO | MEA (@MEAIndia) Press Briefing: Colonel Sofiya Qureshi says, "The Indian Armed Forces used kinetic and non-kinetic methods to neutralise the (Pakistani) drones. These drones were used to gather intelligence. We are analysing the drones and as per initial reports, these… pic.twitter.com/1JI4nFLNbk
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
पाकिस्तान ने भारत के 36 स्थानों पर दागे थे 300-400 ड्रोन- विदेश मंत्रालय
VIDEO | MEA (@MEAIndia) Press Briefing: Colonel Sofiya Qureshi says, "On the intervening night of May 8 and May 9, Pakistani army tried to attack military installations on the western borders. From Leh to Sir Creek, Pakistani army used drones for infiltration."#OperationSindoor… pic.twitter.com/NOm4xmAdWk
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
दिल्ली के PWD मुख्यालय पर किया गया हवाई हमले के सायरन का परीक्षण
#WATCH दिल्ली: नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने पीडब्ल्यूडी मुख्यालय, आईटीओ में सायरन का परीक्षण किया। इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/GokKcSy953
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
गुजरात सरकार ने 15 मई तक पटाखों और ड्रोन पर लगाया प्रतिबंध
पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच गुजरात सरकार ने शुक्रवार को राज्य में पटाखों और ड्रोन के इस्तेमाल पर बड़ा फैसला किया है। सरकार ने 15 मई तक किसी भी समारोह में पटाखों और ड्रोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
BCCI ने IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए किया स्थगित
#WATCH | Delhi | On IPL 2025, Vice-President BCCI, Rajiv Shukla says, "IPL 2025 has been suspended for a week in view of the current situation. The new schedule for the tournament will be announced after consultation with all stakeholders. We are proud of the Indian Army. BCCI… pic.twitter.com/AuFFRJDkNr
— ANI (@ANI) May 9, 2025
एस जयशंकर ने की ब्रिटेन के विदेश मंत्री से बात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार दोपहर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से फोन पर बात की। इस दौरान जयशंकर ने उन्हें पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमलो की जानकारी दी और आतंकवाद से निपटने के प्रयासों पर चर्चा की।
पुंछ में एक घर से CCTV फुटेज में मिला पाकिस्तान की गोलीबारी का सबूत
#WATCH पुंछ, जम्मू-कश्मीर: पुंछ में एक घर से CCTV फुटेज में पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी के सबूत मिले हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
(CCTV फुटेज 7 मई की है) pic.twitter.com/xCQVuig3dX
सरकार ने पाकिस्तानी पत्रकारों के एक्स अकाउंट्स ब्लॉक किए
केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ लगातार बढ़ते तनाव के बीच प्रमुख पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर और नजम सेठी के एक्स अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने भारत के खिलाफ किसी भी तरह की भड़काऊ बयानबाजी या कवरेज को रोकने के लिए यह कदम उठाया है।
HRTC के हमीरपुर डिवीजन ने 12 मार्गों पर बंद किया बंसों का संचालन
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद हिमाचल सड़क परिवहन निगम के हमीरपुर डिवीजन ने 12 मार्गों पर बसों का संचालन बंद कर दिया है। डिवीजनल मैनेजर राजकुमार पाठक ने बताया कि सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच ऐहतियाती उपायों के तौर पर अमृतसर, जालंधर, पठानकोट और कटरा सहित 12 मार्गों पर स्थिति सामान्य होने तक बसों का संचालन बंद रहेगा।
केंद्र सरकार ने किया सेना प्रमुखों की शक्तियों का विस्तार
केंद्र ने सेना प्रमुखों की शक्तियों का विस्तार करते हुए प्रादेशिक सेना के प्रत्येक अधिकारी और प्रत्येक भर्ती व्यक्ति को आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने या नियमित सेना को सहायता या पूरक प्रदान करने के अधिकार देने की शक्ति प्रदान की है।
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने की हमले बंद करने की अपील, देखिए वीडियो
#WATCH श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "... मेरी दोनों देशों से गुजारिश है कि इन हमलों को बंद कर दीजिए... जम्मू-कश्मीर के लोग कब तक इस मुसीबत को झेलेंगे... दोनों ने हिसाब बराबर कर दिया तो फिर हमारे बच्चों को क्यों मारा जा रहा है?.. बीच में जम्मू-कश्मीर के… pic.twitter.com/C5HlMAUuhE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की केंद्र सरकार और सुरक्षा बलों की प्रशंसा
राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ द्वारा जारी किया गया वक़्तव्य -
— RSS (@RSSorg) May 9, 2025
पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के पश्चात पाक प्रायोजित आतंकवादियों एवं उनके समर्थक पारितंत्र पर की जा रही निर्णायक कार्रवाई “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन। हिंदू यात्रियों… pic.twitter.com/kThkYmVdLw
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने की देशभर के अस्पतालों में मौजूद सुविधाओं की समीक्षा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़े उच्च स्तरीय तनाव को देखते हुए शुक्रवार को देशभर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और उनमें मौजूद चिकित्सा सुविधाओं की व्यापक समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात कर लिया स्थिति का जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बता कर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद राज्य की स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा, उन्होंने राज्य में की तैयारियों की भी जानकारी ली। बता दें कि गुरुवार रात को पाकिस्तान ने गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में भी ड्रोन हमले किए थे।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उरी सेक्टर के लगमा गांव का दौरा किया
VIDEO | Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha visits Lagama village in Uri sector.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
Several shops and homes were damaged in overnight shelling in Lagama by Pakistan last night.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/x8f64P3StE
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद खेला जाएगा IPL 2025 का शेष भाग
BCCI ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेष मैचों को निलंबित कर दिया है। अब सूत्रों के अनुसार, इस संस्करण के मैच में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के बाद खेला जाएगा। जल्द ही उसका पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तीनों सेना प्रमुखों और CDS के साथ बैठक खत्म
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की CDS और तीनों सेना प्रमुखों के साथ 2 घंटे तक चली बैठक खत्म हो चुकी है। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के साथ ताजा हालात की जानकारी दी। वहीं, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने वायुसेना की तरफ से की गई कार्रवाई की जानकारी दी। इस दौरान सभी अधिकारियों ने आगे की योजना पर भी चर्चा की है।
भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच IPL 2025 स्थगित
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेष मैचों को स्थगित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही इसकी जानकारी देगा। पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच गुरुवार को हुआ मुकाबला पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमले के बाद रद्द किया गया था। उसके बाद शुक्रवार को BCCI ने टूर्नामेंट के भविष्य पर चर्चा के लिए आपात बैठक की थी। इसमें निर्णय ले लिया गया है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
रक्षा मंत्रालय ने मीडिया को दी रक्षा अभियानों की लाइव कवरेज से बचने की सलाह
रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से बचने की सलाह दी जाती है। ऐसी संवेदनशील या स्रोत-आधारित जानकारी का खुलासा परिचालन प्रभावशीलता को खतरे में डाल सकता है और जान को खतरे में डाल सकता है।केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 के खंड 6(1)(P) के अनुसार, आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान केवल नामित अधिकारियों को ही बयान जारी करने की अनुमति है। सभी से आग्रह किया जाता है कि वे राष्ट्र की सेवा में उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए कवरेज में सतर्कता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी बरतें।