ऑपरेशन सिंदूर: जानिए हर लाइव अपडेट

भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) को पाकिस्तान से एक ईमेल आया है, जिसमें नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी गई है। GCA ने अहमदाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी है। अहमदाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते की टीम ने स्टेडियम में जांच शुरू कर दी है।
भारत ने अपनी सरजमीं पर हुए हमले का जवाब देने के लिए, अपने ‘राइट टू रिस्पॉन्ड’ का इस्तेमाल किया हैI हमारी यह कार्रवाई, बेहद सोच-समझकर, सधे हुए तरीके से की गई हैI आतंकियों के हौंसले पस्त करने के उद्देश्य से, यह कार्रवाई, महज़ उनके कैंप और अन्य ढांचे तक ही सीमित रखी गई हैI मैं पुनः, हमारी सेनाओं के शौर्य को नमन करता हूँ- रक्षा मंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च करके, पहले की तरह ही, इस बार भी, आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैंप को तबाह करके करारा जवाब दिया है- रक्षा मंत्री
सेना को संपूर्ण सम्बल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भी साधुवाद देता हूं। हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया था ‘"जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे" अर्थात केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा- रक्षा मंत्री
कल रात भारतीय सेनाओं ने अपने शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास लिख दिया है। भारत की सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ करवाई की है। हमने जो लक्ष्य तय किये थे, उन्हें ठीक तय योजना के अनुसार सटीकता से ध्वस्त किया है। किसी भी नागरिक ठिकाने को जरा भी प्रभावित न होने की संवेदनशीलता दिखाई है। जिसके लिए मैं हमारे सेना के जवानों और अधिकारियों को पूरे देश की ओर से साधुवाद देता हूं- रक्षा मंत्री
हमारे भारतीय सशस्त्र बलों पर हम गर्व करते हैं, जिन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK के आतंकी ठिकानों पर साहसिक कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है।
— Congress (@INCIndia) May 7, 2025
हम अपने जांबाज सैनिकों के साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दिन… pic.twitter.com/wATMb5sBj5
OPERATION SINDOOR#JusticeServed
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 7, 2025
Target 2 – Gulpur Terrorist Camp at Kotli.
Distance – 30 Km from Line of Control (POJK).
Control Center and Base of Lashkar-e-Taiba (LeT)
Used for revival of terrorism in Jammu and Kashmir.
DESTROYED AT 1.08 AM on 07 May 2025.… pic.twitter.com/JyYlZEAKgU
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: A mock drill is being carried out at Mumbai's Cross Maidan.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
MHA has ordered a nationwide mock drill today. pic.twitter.com/907WmftjEL
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला IPL 2025 का मैच धर्मशाला से मुंबई स्थानांतरित किया जा सकता है। यह मुकाबला 11 मई को होना है। रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में नहीं होगा, बल्कि डीवाई पाटिल स्टेडियम या ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा।
#WATCH | Residents being shifted from areas located near the LoC in J&K to safer locations. pic.twitter.com/Aeo58oE691
— ANI (@ANI) May 7, 2025
भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान में हलचल मची हुई है। अब खबर है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने सेना को भारत के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, "भारत के हमलों के बाद पाकिस्तान के सशस्त्र बलों को उचित कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है।"
फ्रांस के यूरोप और विदेश मामलों के मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति पर कहा, "मैं स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हूं। ये दोनों बड़ी सैन्य शक्तियां हैं, यही वजह है कि हम संयम बरतने का आह्वान कर रहे हैं। मैंने पिछले सप्ताह अपने भारतीय समकक्ष से बात की थी और अगले कुछ घंटों में, आज या कल, फिर से उनसे बात करूँगा। मैं इस सामूहिक प्रयास में अपनी भूमिका निभाने के लिए अपने पाकिस्तानी समकक्ष से भी बात करूँगा। मेरा मानना है कि किसी को भी, बिल्कुल भी, भारत और पाकिस्तान के बीच स्थायी टकराव में कोई दिलचस्पी नहीं है।"
कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की और पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव पर दोहा की चिंता व्यक्त की। कतर के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर कहा कि शेख मोहम्मद, जो खाड़ी राज्य के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं, ने बातचीत और शांतिपूर्ण तरीकों से एक ठोस समाधान खोजने में मदद करने के लिए दोहा की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की जा रही भारी गोलाबारी के मद्देनजर स्थिति का आकलन करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी सीमावर्ती जिलों के उपायुक्तों के साथ एक आपात बैठक की अध्यक्षता की और आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।
OPERATION SINDOOR#JusticeServed
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 7, 2025
Target 1 – Abbas Terrorist Camp at Kotli.
Distance – 13 Km from Line of Control (POJK).
Nerve Centre for training suicide bombers of Lashkar-e-Taiba (LeT).
Key training infrastructure for over 50 terrorists.
DESTROYED AT 1.04 AM on 07 May 2025.… pic.twitter.com/OBF4gTNA8q
भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे अपने उन कर्मियों को वापस बुला लें, जो छुट्टी पर गए हुए हैं। शाह ने देश में आंतरिक सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा की और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को सतर्क रहने और कड़ी निगरानी रखने को कहा है।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे। pic.twitter.com/RnTrdvR9N5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
संसदीय कार्य एवं मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि केंद्र सरकार ने 8 मई, 2025 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन, संसद परिसर में समिति कक्ष G-074 में सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है।
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने भी इसे राष्ट्र के गौरव का विषय बताते हुए कहा कि हमारी सेना ने पूरे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है और यह हमारे लिए गर्व की बात है।