
ऑपरेशन सिंदूर: 27 हवाई अड्डे बंद, पंजाब-राजस्थान में हाई अलर्ट; जानें भारत के अहतियाती कदम
क्या है खबर?
पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच भारत ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं।
केंद्र सरकार ने 7 राज्यों के 27 हवाई अड्डों को 9 मई तक बंद कर दिया है। इनमें से ज्यादातर पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती राज्यों में हैं।
वहीं, पाकिस्तान के साथ सीमा साझा करने वाले राजस्थान और पंजाब में हाई अलर्ट है। पंजाब ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है। 6 जिलों में स्कूलों को भी बंद किया गया है।
हवाई अड्डे
किन-किन हवाई अड्डों को बंद किया गया है?
केंद्र ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 27 हवाई अड्डों को 9 मई तक बंद किया है।
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर, जम्मू और लेह, राजस्थान में किशनगढ़, जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर, पंजाब में अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, भटिंडा, हलवारा, पठानकोट और चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश में भुंतर, शिमला, गग्गल और धर्मशाला, गुजरात में मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, केशोद और भुज, मध्य प्रदेश में ग्वालियर और उत्तर प्रदेश में हिंडन हवाई अड्डा बंद है।
पंजाब राजस्थान
पंजाब के 6 राजस्थान के 4 जिलों में स्कूल बंद
पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
पंजाब DGP कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छुट्टियां केवल विशेष परिस्थितियों में ही मंजूर की जाएंगी।
राजस्थान में 4 जिलों- श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद किए गए हैं। राजस्थान सरकार ने भी सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
उड़ानें
एयरलाइनों ने 430 उड़ानें रद्द की
आज एयर इंडिया, इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट, अकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइंस ने 430 उड़ानों को रद्द किया है।
पाकिस्तान में भी करीब 147 उड़ानें रद्द हुई हैं।
एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने टिकट कैंसिलेशन पर जवानों और सशस्त्र बलों से जुड़े लोगों को पूरा पैसा लौटाने की घोषणा की है।
दिल्ली हवाई अड्डे ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की अपील की है।
हरियाणा
हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
सरकार ने अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है और सरकारी और निजी अस्पतालों को आपातकालीन स्थिति के लिए 25 प्रतिशत बेड रिजर्व रखने को कहा गया है।
सुरक्षा कारणों से हिसार हवाई अड्डे पर प्रवेश रोक दिया गया है।
कई सार्वजनिक स्थलों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है और सभी जिलों में पुलिस अधिकारियों को गश्त बढ़ाने को कहा गया है।
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के 10 जिलों में स्कूल बंद
जम्मू-कश्मीर के जम्मू, कठुआ, सांबा, पुंछ, राजौरी, बारामुला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिले की सभी स्कूल बंद किए गए हैं। श्रीनगर हवाई अड्डे और अवंतीपोरा एयरबेस के आसपास के स्कूल भी बंद हैं।
पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला खुद लगातार बैठकें कर रहे हैं।
पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलीबारी के पीछ सुरक्षाबलों की तैनाती भी बढ़ाई गई है।