
उत्तर प्रदेश: बरेली के बाजार में सरेआम फायरिंग करता दिखा युवक, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक युवक सरेआम बाजार में फायरिंग करता दिख रहा है।
वीडियो बरेली के बारादारी थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है। यह बरेली के मुख्य बाजार इलाके में आता है, जहां काफी भीड़ होती है।
वायरल वीडियो में टोपी पहने एक युवक पहले तीन बार फायरिंग की कोशिश करता है, लेकिन नाकाम हो जाता है। चौथी बार में वह हवाई फायरिंग करने में कामयाब रहता है।
वायरल
होली को देखते हुए बरेली में सतर्क है पुलिस
जानकारी के मुताबिक, बरेली में हर साल होली पर राम बारात निकाली जाती है, जिसमें काफी भीड़ उमड़ती है। राम बारात कई इलाकों से होते हुए बारादरी से भी निकलती है।
इस दौरान किसी न किसी प्रकार की अनहोनी और वारदात से निपटने के लिए यहां की पुलिस खासी सतर्क रहती है, लेकिन अब वीडियो वायरल होने पर लोग पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं।
ट्विटर पर लोग पूछ रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था कहां हैं।
ट्विटर पोस्ट
वायरल वीडियो में फायरिंग करता दिखा युवक
इस बेखौफ युवक को देखिए...कैसे कर रहा सरेआम फायरिंग , मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. pic.twitter.com/baWjGkC7wu
— Priya singh (@priyarajputlive) March 6, 2023