बिहार: सीमा पर नेपाली सुरक्षा बलों की फायरिंग में एक भारतीय की मौत, चार घायल
नेपाल के सुरक्षा बलों की तरफ से फायरिंग में बिहार के सीतामढ़ी जिले के एक शख्स की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। खबरों के अनुसार, मामले का संबंध भारत और नेपाल के बीच चल रहे सीमा विवाद से नहीं है और ग्रामीण और नेपाली सुरक्षा बलों में झपड़ के बाद ये घटना हुई है। फायरिंग का स्थान नेपाल के अधिकार क्षेत्र में आता है। जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
खेत में काम कर रहे थे ग्रामीण
खबरों के अनुसार, फायरिंग का मामला नारायणपुर और लालबन्दी सीमावर्ती इलाके का है। पिपरा परसाइन पंचायत के जानकी नगर बॉर्डर पर कुछ लोग खेत में काम रहे थे। इसी दौरान उनकी नेपाल सशस्त्र पुलिस के जवानों से झड़प हो गई। झड़प के बाद नेपाली सुरक्षा बलों ने अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया जिसमें 25 वर्षीय बेटे विकेश कुमार की मौत हो गई। उसके पिता नागेश्वर राय ने बताया कि उनके खेत नेपाल के नारायणपुर में आते हैं।
दो लोगों को लगी गंभीर चोटें
घटना में घायल होने वालों में उमेश राम पुत्र विनोद राम शामिल है जिसके दाहिने हाथ में गोली लगी है। वहीं सहोरबा निवासी उदय ठाकुर पुत्र बिंदेश्वर ठाकुर को दाईं जांघ में गोली लगी है। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर किया गया है। नेपाल पुलिस के लगन राय नामक एक शख्स को हिरासत में लेने की खबरें भी हैं, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जिले के SP ने कहा- नेपाल पुलिस और लोगों के बीच हुई थी झड़प
सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया है कि ग्रामीणों और नेपाल सशस्त्र पुलिस के बीच झड़प हुई थी, जिसके बाद ये घटना हुई। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।
17 मई को नेपाल पुलिस ने की थी हवाई फायरिंग
बता दें कि भारत और नेपाल के बीच 1,850 किलोमीटर लंबी खुली सीमा है और दोनों देशों के लोग इसके जरिए काम और परिजनों से मिलने के लिए आया-जाया करते हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण नेपाल ने 22 मार्च को भारत के साथ अपनी पूरी सीमा को बंद कर दिया था। इस बीच 17 मई को दर्जनों भारतीयों ने नेपाल में घुसने की कोशिश की और नेपाल पुलिस ने हवाई फायर करके उन्हें वापस भगाया।
सीमा विवाद को लेकर पहले से ही आमने-सामने हैं भारत और नेपाल
गौरतलब है कि ये घटना ऐसे समय पर हुई है जब भारत और नेपाल की बीच सीमा विवाद चल रहा है। भारत के उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रा तक सड़क बनाने के विरोध में नेपाल ने अपने नए नक्शे को मंजूरी दी है जिसमें भारत के हिस्से में आने वाले कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को नेपाल के हिस्से में दिखाया गया है। भारत ने साफ कर दिया है कि वह अपनी संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेगा।